बहू का अंतिम संस्कार करने ले गए ससुराल वाले, पुलिस आई तो शव छोड़ भागे

हाइलाइट्स

करौली जिले में सामने आई घटना
महिला की उपचार के दौरान हुई मौत
आठ नौ साल पहले हुई थी महिला की शादी

करौली. करौली जिले के लांगरा थाना इलाके के गढ़ी का गांव में 30 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उसके बाद उसके ससुराल वाले बिना किसी को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान घाट ले गए. लेकिन इस बीच महिला के पीहर पक्ष को इसकी भनक लग गई. लिहाजा उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया. सूचना पर पुलिस मृतका के गांव पहुंच गई. इसकी सूचना मिलते ही ससुराल वाले बहू के शव को शमशान घाट में ही छोड़कर फरार हो गए. विवाहिता के पीहर पक्ष ने उसके ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

लांगरा थानाधिकारी रामदयाल ने बताया कि ससेड़ी गांव निवासी ऋषिराज पुत्र प्रकाश ने इस संबंध में एफआईआर दी है. अपनी रिपोर्ट में उसने बताया कि उसकी बहन समय बाई (30) की शादी करीब 8-9 वर्ष पूर्व गढ़ी का गांव निवासी भूर सिंह के साथ हुई थी. भूर सिंह चेन्नई में मजदूरी का काम करता है. मृतका के भाई ऋषिराज ने बताया कि सोमवार को उसने जब अपनी बहन को फोन किया तो ससुराल जनों ने बताया कि उसकी तबीयत खराब है और करौली हॉस्पिटल लेकर गए हैं.

भाई अस्पताल पहुंचा तो पता चला कि बहन की मौत हो गई
ऋषिराज के मुताबिक जब वो करौली अस्पताल पहुंचा तो पता चला कि बहन की मौत हो गई है. ससुराल वाले उसके शव को लेकर अपने गांव चले गए. वहां भी बिना किसी को सूचना दिए अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान घाट ले गए. इस पर उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी. वह पुलिस के साथ जब शमशान घाट पहुंचे तो उसकी ससुराल वाले शव को छोड़कर भाग गए. पीहर पक्ष ने हत्या की आशंका जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई है.

परिजनों का आरोप है कि मृतका के शरीर पर चोट के निशान हैं
ऋषिराज सहित परिजनों का आरोप है कि मृतका के शरीर पर चोट के निशान हैं. उसकी मौत मारपीट के कारण होने की आशंका है. लांगरा थानाधिकारी ने बताया कि उपचार के दौरान करौली अस्पताल में मृतका की मौत हुई है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. शव का करौली हॉस्पिटल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है. मृतका के एक पुत्र और एक पुत्री है. मृतका अपनी सास, ससुर और जेठ व बच्चों के साथ गांव में रहती थी.

Tags: Crime News, Karauli news, Murder case, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *