ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा: बिहार और झारखंड को पर्यटन एवं व्यावसायिक दृष्टिकोण से जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित कोडरमा-राजगीर रेल लाइन का काम दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने कोडरमा स्टेशन पर बताया कि नए रेल रूट पर चार टनल का कार्य किया जाना है, जिसके कारण निर्माण कार्य की प्रगति थोड़ी धीमी है. इसके अलावा निर्माण के दौरान सामग्री की चोरी की घटनाओं को भी उन्होंने धीमी प्रगति की वजह बताया.
निर्माणाधीन कोडरमा स्टेशन की बिल्डिंग का लिया जायजा
रेल महाप्रबंधक ने बताया कि कोडरमा-राजगीर नई रेल लाइन पर 16 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बिछाने का कार्य अभी बाकी है. कोडरमा स्टेशन पर उन्होंने रेलवे अधिकारियों के साथ अमृत भारत स्टेशन के तहत कोडरमा स्टेशन के नए स्टेशन परिसर को लेकर चल रहे निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा की. कोडरमा स्टेशन पहुंचने के बाद उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए, साथ ही रेल सुविधाओं को बढाये जाने को लेकर चर्चा की.
पटना- रांची वंदे भारत एक्सप्रेस रूट पर जल्द होगी फेंसिंग
महाप्रबंधक अनिल कुमार ने कहा कि रेल सुविधाओं के विस्तारीकरण के लिए नियमित तौर पर मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके अलावे बिहार-झारखंड को जोड़ने वाली कोडरमा राजगीर नई रेल लाइन की प्रगति की समीक्षा की जा रही है, ताकि दोनों राज्यों को जोड़ने के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा मिल सके. इसके अलावा उन्होंने पटना – रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सुगम परिचालन को लेकर निर्धारित रूट पर जल्द से जल्द फेंसिंग का कार्य पूरा करने का की बात कही.
.
FIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 22:57 IST