5 Herbs Manage Blood Sugar: गलत लाइफस्टाइल और गलत खान-पान के कारण डायबिटीज होता है. डायबिटीज में इंसुलिन हार्मोन कम बनता है जिससे भोजन से बनी शुगर अवशोषित नहीं हो पाती है और यह खून में जमा होने लगती है. इसे ब्लड शुगर का बढ़ना कहते हैं. ब्लड शुगर को कंट्रोल नहीं किया गया तो इसका पहला असर किडनी पर पड़ता है. इसके साथ ही धीरे-धीरे यह हार्ट, लिवर, आंख आदि कई महत्वपूर्ण अंगों पर नकारात्मक असर डालने लगती है. हालांकि डायबिटीज को खत्म करने के लिए फिजिकल एक्टिविटी, हेल्दी प्लांट बेस्ड डाइट, स्ट्रेस फ्री लाइफ, पर्याप्त नींद का होना जरूरी है. लेकिन इन सबके साथ यदि आप इन 5 नेचुरल हर्ब्स का नियमित इस्तेमाल करेंगे तो दवा खाने की जरूरत खत्महो सकती है.
01
![Canva](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/10/Ginger-canva-2023-10-909245f5c439fc66dd549294c7b2181c.jpg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
1. अदरक-हम सब अदरक के फायदों के बारे में जानते हैं. टीओआई की खबर के मुताबिक अदरक ब्लड शुगर को कम करने में बहुत गुणकारी है. अदरक इंसुलिन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है और यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को भी बढ़ाता है. इससे ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है. आप नियमित रूप से अदरक की चाय का सेवन कर सकते हैं. Image: Canva
02
![Canva](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/10/fenugreek-2023-10-20971adfb06ffa814c4bb7edd6e70272.jpg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
2. मेथी-मेथी के दाने एंटी-डायबेटिक होता है. मेथी में सॉल्यूबल फाइबर और एमिनो एसिड होता है तो पेट में शुगर का पाचन बहुत धीरे होने देता है. कई अध्ययनों में भी पाया गया है कि मेथी के दाने ब्लड शुगर को कम करने में मदद करता है. मेथी के दाने से अधिक फायदा लेने के लिए एक चम्मच मेथी के दाने को पूरी रात पानी में भिगा दें और इसके पानी को पी लें और दाने को चबा लें. आप सब्जियों में भी मेथी के दाने को मिला सकते हैं. Image: Canva
03
![Canva](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/10/curry-leaves-canva-2023-10-f2c4dae2bf55cced8e36256e7bc5c524.jpg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
3. करी पत्ता-एक्सपर्ट के मुताबिक करी पत्ता भी इंसुलिन सेंसिटिविटी को घटाता है जिससे शरीर में ब्लड ग्लूकोज का लेवल कम हो जाता है. ताजा करी का पत्ता चबाने से ब्लड शुगर तेजी से घटता है. Image: Canva
04
![Canva](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/10/Oregano-leaves-benefits-2023-10-c56b818804af02a8526f26ece65cfe96.jpg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
4. ओरेगानो की पत्तियां-ओरेगानो की पत्तियां यानी आजवाइन की पत्तियां ब्लड शुगर को कम करने में रामबाण है. आजवाइन की पत्तियों में इंसुलिन सेंसिटिविटी को कम करने की क्षमता होती है. यह ब्लड शुगर को कम करती है. इसे आप सलाद या सब्जियों में मिलाकर खा सकते हैं. Image: Canva
05
![Canva](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/10/cinamon-ginger-drinks-2023-10-ad4a26d555e3057cbfec2179419e130e.jpg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
5. दालचीनी-दालचीनी शुगर के लिए दुश्मन है. यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को बेहतर करती है और ब्लड शुगर को कम करती है. इसमें जो बायोएक्टिव कंपाउड होता है, उसका असर इंसुलिन की तरह होता है. इससे ग्लूकोज का अवशोषण तेजी से होने लगता है. Image: Canva
अगली गैलरी