बहन के प्रेम विवाह से नाराज था भाई, साजिश रच बहनोई के साथ बुलाया, फिर दी रूह कंपाने वाली सजा

बगहा. बिहार के पश्चिम चंपारण में बहन के प्रेम विवाह कर लेने से नाराज भाई का खौफनाक फैसला सामने आया है. भाई ने अपनी बहन और उसके प्रेमी से पति बने युवक को पिस्तौल से दो-दो गोलियां मार दीं. घटना बेतिया-चनपटिया पथ में कुमारबाग नहर से चुहड़ी जाने वाले रास्ते में हुई. बहनोई दीपू महतो (22) व बहन नंदनी देवी (19) को छोटे भाई अभिनव कुमार ने गोली मार दी. घटना मंगलवार की दोपहर तीन बजे चनपटिया पथ से ढाई सौ मीटर दूर नहर के रास्ते पर घटी.

एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि घायल दीपू महतो और उनकी पत्नी नंदनी कुमारी सिरिसिया ओपी के चरगाहा पंचायत के सिरिसिया खुर्द गांव के निवासी हैं. दीपू को गर्दन में पीछे से दो गोलियां व नंदनी को सीने में बाएं तरफ दो गोलियां लगी हैं. घटनास्थल से दीपू महतो की बाइक बरामद की गई है. गोली मारने वाले अभिनव कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया है.

अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने बताया कि दीपू का एक्सरे कराया जा रहा है. नंदनी का इलाज कैजुएल्टी वार्ड में किया जा रहा है. दीपू के चचेरे भाई सुभाष महतो ने बताया कि दीपू और उसकी पत्नी नंदनी को आधार कार्ड में अपना नाम पता सुधरवाना था. नंदनी के भाई अभिनव ने दोनों को आधार सुधरवाने के लिए एसबीआई, कुमारबाग में बुलाया था. आधार में सुधार के बाद तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर सिरिसिया खुर्द की तरफ लौटने लगे. बाइक दीपू चला रहा था.

नंदनी बीच में थी, पीछे अभिनव बैठा था. जैसे ही बाइक मुख्य पथ से नहर के रास्ते सिरिसिया के तरफ बढ़ी तो लगभग ढाई सौ मीटर की दूरी पर अभिनव ने बहनोई दीपू के गले में पीछे से दो गोलियां मार दी,  उसके बाद वो लोग मौके पर गिर गए. अभिनव ने बहन को भी सीने पर दो गोलियां मार दीं. घटना को अंजाम दे अभिनव फरार हो गया.

Tags: Bihar crime news, Bihar News, Crime In Bihar, Crime News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *