बस 11 दिन बचे… फिर नहीं होंगे मांगलिक कार्य, जानें खरमास में क्या न करें

परमजीत कुमार/देवघर: देवउठनी एकादशी से शुरू हुए मांगलिक कार्यों की गति अब थमने वाली है. दिसंबर माह में सिर्फ 15 दिसंबर शुभ कार्य हो सकेंगे, क्योंकि 16 दिसंबर से खरमास लग जाएगा. खरमास के लगते ही मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा. मान्यता है कि खरमास के दिनों में शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते. यदि किए गए तो उसका गलत प्रभाव मिलता है.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि जैसे ही सूर्य धनु राशि मे गोचर करेंगे खरमास शुरू हो जाएगा. इस साल खरमास की शुरुआत 16 दिसंबर से हो रही है. इसी दिन धनु संक्रांति भी है. 15 जनवरी तक सभी तरह के मांगलिक कार्यों पर रोक रहेगी. खरमास शादी, विवाह, मुंडन, आदि कार्य नहीं करने चाहिए. मान्यता है कि इस माह में सूर्य मलिन हो जाता है. वहीं, खरमास मे तीर्थ यात्रा और भगवान विष्णु की पूजा करना शुभ माना गया है.

खरमास में भूलकर भी न करें ये कार्य
– ज्योतिषाचार्य ने बताया कि खरमास में मांगलिक कार्य करना वर्जित माना गया है. जैसे खरमास में शादी-विवाह, मुंडन, जनेऊ, गृह प्रवेश आदि कार्य बिल्कुल न करें. इसका प्रभाव नकरात्मक पड़ता है.
– खरमास के दिनों मे भूलकर भी कोई भी नए कार्य की शुरुआत न करें. जैसे व्यापार या कोई नया प्रोजेक्ट, इसमें विफलता मिल सकती है.
– खरमास के दिनों मे कोई भी नया भूमि, भवन या वाहन नहीं खरीदना चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है.
– खरमास में कोई भी बेटी या बहू की विदाई नहीं करनी चाहिए. इससे नकरात्मक असर पड़ता है.

(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Deoghar news, Local18, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *