बस की उम्र तय करेगी इसकी रोज की रनिंग, लंबे रूट पर दो चालक होंगे अनिवार्य

उधव कृष्ण/पटना. बस से यात्रा करने में यात्रियों को कोई असुविधा ना हो इसलिएअब बस की उम्र के आधार पर यह तय किया जाएगा कि बस रोज़ाना कितने किलोमीटर चलेगी. इसको लेकर बस की उम्र के हिसाब से 04 श्रेणियां भी तय की गई हैं.

बता दें कि बिहार राज्य परिवहन प्राधिकार की अध्यक्ष डॉ. आशिमा जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई एक बैठक में इस बाबत निर्देश जारी किया गया है. गौरतलब है कि प्राधिकरण के पास पुरानी बसों के प्रदूषण फैलाने से लेकर बस को जर्जर हालत में चलाने के संबंध में शिकायतें पहुंच रहीं थी.

कैसे तय होगा कितने किमी चलेंगी बसें?

बिहार राज्य परिवहन प्राधिकार की अध्यक्ष डॉ. आशिमा जैन ने बताया कि जारी हुए निर्देश के अनुसार 0 से 5 साल तक पुरानी बसों के लिए प्रतिदिन अधिकतम परिचालन असीमित होगा. मतलब ऐसी बसें हर रोज असीमित दूरी तय कर पाएंगी. वहीं, 05 से 10 साल पुरानी बसें हर रोज अधिकतम 600 किमी ही चलाई जा सकेंगी. जबकि 10 से 15 साल तक की बसों के लिए प्रतिदिन परिचालन की सीमा 400 किलोमीटर होगी. वहीं,15 साल से पुरानी बसें प्रतिदिन महज 100 किलोमीटर की यात्रा कर सकेंगी. आशिमा जैन ने आगे बताया कि सभी वाहन स्वामियों को इस नियम का पालन सख्ती से कराने संबंधी निर्देश दिया गया है.

अनिवार्य रूप से रखने होंगे दो चालक

राज्य परिवहन प्राधिकार ने बस संचालकों को ये भी निर्देश दिया है कि यदि मंजिल की दूरी 250 किलोमीटर से ज्यादा हो. तो 02 चालकों का उपयोग किया सुनिश्चित किया जाए. इसके साथ ही अधिकृत एजेंट से ही वाहन की टिकट बुकिंग सरकार द्वारा निर्धारितदर पर की जाए. क्योंकि, अनाधिकृत एजेंट का उपयोग टिकट बुकिंग में करने या बिना लाइसेंस वाले चालक को गाड़ी देने पर सख्त कार्रवाई विभाग द्वारा की जाएगी.

स्पीडोमीटर से छेड़छाड़ करने पर होगा जुर्माना

वहीं, परमिट के लिए भी आवेदन देने वाले वाहन स्वामियों को गति सीमा का अनुपालन करने को कहा गया है. स्पीडोमीटर से छेड़छाड़ करने या गति सीमा छिपाने या इस निर्देश के उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी प्राधिकार ने दी है. इसके साथ ही बसों के आगमन और प्रस्थान के समय का भी सख्ती से अनुपालन करने को कहा गया है. जिस वाहन के लिए परमिट का आवेदन दिया गया है, उसके अंदर और बाहर की तस्वीर भी आवेदन के साथ देने का निर्देश दिया गया है, ताकि बस की सीटों की क्षमता, सुविधा आदि की जानकारी मिल सके.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *