बसंत पंचमी को लेकर देवघर में 21 नो एंट्री जोन, कई रूट डायवर्ट; यहां चेक करें

परंजीत/देवघर. 12 ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा बैद्यनाथधाम ज्योतिर्लिंग भी है. यहां हर रोज लाखों श्रद्धालु देश के कोने-कोने से आकर पूजा अर्चना करते हैं. वहीं बसंत पंचमी के दिन एक और पूरा देश जहां माता सरस्वती की पूजा आराधना करेगा तो वहीं देवघर में माता सरस्वती की पूजा के साथ बाबा बैद्यनाथ का तिलकोउत्सव भी होगा. आम दिनों की तुलना में बसंत पंचमी के दिन बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है.

लाखों लाख मिथिलांचल वासी बाबाबैद्यनाथ का तिलक चढ़ाने आते हैं. वहीं श्रद्धालुओं को पूजा आराधना करने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए देवघर जिला प्रशासन भी अपनी तैयारियो में जुट गया है. इसके लिए कई रूट्स को भी डायवर्ट किया गया है. आईए जानते हैं कि शहर के कौन-कौन से रूट को बसंत पंचमी के दिन डायवर्ट किया गया है.

शहर में बनाए गए हैं 21 नो एंट्री जोन
सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि बसंत पंचमी की भीड़ को देखते हुए शहर में 21 नो एंट्री जोन बनाए गए हैं. इसमें भारी वाहनों का प्रवेश बिल्कुल निषेध रहने वाला है. ये नो एंट्री जोन 13 फरवरी सुबह 08 बजे से लेकर 15 फरवरी की दोपहर 12बजे बजे तक रहने वाले हैं. शहर की कुछ जगहों को चिन्हित कर नो एंट्री जोन बनाए गए हैं जैसे पटेल चौक, जलसर मोड, भारती होटल, हदहदिया पुल, शिवराम झा चौक, हिंदी विद्यापीठ, दर्शनीय मोड,भूरभूरा मोड, बिलासी टाउन, लक्ष्मीपुर चौक, मंदिर मोड, शाहिद आश्रम रोड,मीना बाजार, ट्रैक्टर स्टैंड, धोबिया गली, टावर चौक, झोसागढ़ी इत्यादि.

शहर के इन रूटों को किया गया डायवर्ट
• चकाई जमुई से आने वाले भारी वाहनों को भागलपुर, दुमका, गोड्डा जाने के लिए जसीडीह के टावाघाट मोड़ से बाएं, देवपुरा मोड़ से दाये, फिर कोटिया मोड़ से बाएं, फिर रखियाहाट मोड़ से दाएं, होते हुए मोहनपुर की ओर जाएगा.

• चोपा मोड़ से भागलपुर गोड्डा की ओर जाने वाली सभी भारी वाहन चोपा मोड़ से बाएं, हिंडोलावरण से दाए मुड़कर तपोवन, चरखी पहाड़ी उजाला चौक कुंडा मोड एवं कोरियासा होते हुए रोहिणी से निकल जाएंगे.

• सारठ सारवा की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन पुराना कुंडा मोड़ से दाएं, उजाला चौक होते हुए तपोवन हिंडोलावरण में मुड़ जाएंगे.

• सुल्तानगंज से आने वाले सभी भारी वाहन कोटिया मोड़ से बाएं मुड़ कर रिखिया आश्रम होते हुए मोहनपुर निकल जाएंगे.

Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *