बसंत पंचमी के दिन राशि के अनुसार करें ये उपाय, बरसेगी मां सरस्वती की कृपा

परमजीत/देवघर. माघ महीने के पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है. बसंत पंचमी माता सरस्वती को समर्पित रहता है. इस दिन कला विद्या और ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा आराधना पूरे धूमधाम से की जाती है. हर भक्त अपने-अपने तरीके से बीना देवी माता सरस्वती को प्रसन्न करने में लग जाते हैं. इस साल सरस्वती पूजा 14 फरवरी को मनाया जाएगा. ज्योतिषीविदों की माने तो इस दिन माता सरस्वती की अगर विधि-विधान से पूजा आराधना की जाए तो छात्रों के जीवन में सभी तरह के परेशानियों का निवारण हो जाएगा. वहीं अगर राशि के अनुसार आप कुछ उपाय करते हैं तोह आप पर माता सरस्वती की विशेष कृपा आप पर बरसेगी. क्या है वह उपाय?, जानते हैं देवघर के ज्योतिषआचार्य से

देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 से कहा कि बसंत पंचमी का दिन विशेष महत्व होता है खासकर छात्रों के लिए. माता सरस्वती की पूजा इस साल यानी 2024 में 14 फरवरी को मनाया जाएगा. इस दिन माता सरस्वती हाथों में पुस्तक, वीणा और माला लिए श्वेत कमल पर विराजमान होकर प्रकट हुई थी. बसंत पंचमी की दिन से बसंत ऋतु का भी आगमन होने लगता है.अगर छात्र राशि के अनुसार कुछ उपाय कर लेते हैं तो माता सरस्वती की शुभफल की प्राप्ति होने वाली है.

राशि के अनुसार करे ये कार्य:
मेष राशि जातक वालों के लिए सरस्वती पूजा के दिन सफेद वस्त्र पहनकर माता सरस्वती की पूजा करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होगी.

वृषभ राशि जातक वालों के लिए सफेद वस्त्र के साथ सफेद चंदन लगाकर माता सरस्वती की पूजा करें.

मिथुन राशि वाले सरस्वती पूजा के दिन माता सरस्वती को पठन सामग्री अर्पण करें. इससे विशेष लाभ होगा.

कर्क राशि जातक वाले सरस्वती पूजा के दिन माता सरस्वती को खीर का भोग लगाए. माता सरस्वती की विशेष कृपा आप पर बरसेगी.

सिंह राशि जातक वाले सरस्वती पूजा के दिन माता सरस्वती के स्त्रोत का अगर पाठ करते हैं तोह विशेष लाभ की प्राप्ति होगी.

कन्या राशि जातक वाले सरस्वती पूजा के दिन माता सरस्वती को पीला पुष्प अर्पण करें और पीले पुष्प की माला माता सरस्वती को पहनाये ज्यादा लाभ होगा.

तुला राशि जातक वाले सरस्वती पूजा के दिन किसी ब्राह्मण या गरीब को सफेद वस्त्र दान करें.

वृश्चिक राशि जातक वाले भी सरस्वती पूजा के दिन माता सरस्वती को खीर का भोग लगे. विशेष लाभ की प्राप्ति होगी.

धनु राशि जातक वाले सरस्वती पूजा के दिन पीला चंदन लगाकर माता सरस्वती की पूजा करें माता सरस्वती की विशेष कृपा बरसेगी.

मकर राशि जातक वाले सरस्वती पूजा के दिन सफेद वस्त्र पहनकर माता सरस्वती की पूजा आराधना करें.

कुंभ राशि जातक वाले सरस्वती पूजा के दिन पूरा पठन सामग्री किसी गरीब को दान करें. इसे माता सरस्वती की विशेष कृपा बरसेगी.

मीन राशि जातक वाले सरस्वती पूजा के दिन पीला वस्त्र पहनकर माता सरस्वती की पूजा करें और पीला वस्त्र दान भी करें. इससे माता सरस्वती प्रसन्न होगी और शुभफल की प्राप्ति होगी.

Tags: Basant Panchami, Deoghar news, Dharma Aastha, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Saraswati Puja

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *