परमजीत कुमार/देवघर.ज्ञान,विद्या,कला की देवी मां सरस्वती की पूजा फरवरी महीने की 14 तारीख बसंत पंचमी के दिन मनाया जाएगा. मां सरस्वती की पूजा देश में धूमधाम से की जाती है. खासकर यह पूजा छात्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. ज्योतिषविदों की माने तो उस दिन मां सरस्वती की पूजा पूरे विधि विधान के साथ करने से छात्रों के जीवन में सफलता निश्चित होती है.वहीं, कई ऐसी चीज हैं, जिनके बिना मां सरस्वती की पूजा अधूरी मानी जाती है. तो जानते हैं हम देवघर के ज्योतिषआचार्य जी से.
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 से कहा कि कोई भी पूजा करने में पूजन सामग्री का होना आवश्यक होता है. देवी देवताओं की पूजा में उनके मनपसंद वस्तुओं का रहना शुभ होता है.वहीं, इस साल सरस्वती पूजा के दिन कई खास संयोग का भी निर्माण होने जा रहा है. जिसके कारण इस पूजा का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है.
भक्तों को मिलता है मनचाहा फल
बसंत पंचमी का दिन बेहद खास होता है. इस दिन सभी प्रकार के मांगलिक और शुभ कार्य किए जाते हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार इसी दिन मां सरस्वती का जन्म भी हुआ था. इसके साथ ही मां पार्वती भगवान शिव का तिलोत्सव इसी दिन हुआ था .वहीं, माता सरस्वती को उनकी रुचि के अनुसार भोग और पूजा करनी चाहिए. इससे मां सरस्वती प्रसन्न होती है और भक्तों को मनचाहा फल की प्राप्ति होती है.
इन चीजों के बिना अधूरी मानी जाती है माता सरस्वती की पूजा:
हर पर्व त्यौहार में कई चीज ऐसी होती है जिनके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है.
पीला पुष्प –वहीं सरस्वती पूजा के दिन मां सरस्वती को पीले रंग का पुष्प अवश्य अर्पण करना चाहिए. इससे मां सरस्वती प्रसन्न होती और ज्ञान का वरदान देती है.
पीला वस्त्र – सरस्वती पूजा के दिन मां सरस्वती को पीला वस्त्र पहनकर पूजा आराधना करना चाहिए और माता सरस्वती को पीला वस्त्र भी अर्पण करना चाहिए.ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.
पीला भोग – सरस्वती पूजा में जितना पूजा का महत्व है. उतना ही भोग का भी महत्व है. अगर मां सरस्वती के रुचि के अनुसार भोग लगाते हैं तो छात्रों के जीवन में ज्ञान और विद्या बढ़ती है. इसलिए सरस्वती पूजा के दिन पीले रंग का भोग लगे जैसे बेसन के लड्डू,बूंदी, या खीर में मिला हुआ पीला केसर हो.
पठन सामग्री- सरस्वती पूजा के दिन मां सरस्वती को पठन सामग्री अवश्य अर्पण करें. इससे छात्रों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं और मां सरस्वती का आशीर्वाद सदैव उनके जीवन पर बनी रहती है.
पीला चंदन –बसंत पंचमी के दिन मांट सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए पूजा करते वक्त पीला चंदन अवश्य लगाए.
.
Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Religion 18, Saraswati Puja
FIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 15:23 IST