बलिया/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के बलिया जिला में पोस्टेड ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के साथ ग्रेटर नोएडा में 28 दिसंबर की रात में लूटपाट का मामला सामने आया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में 24 घंटे में 2 आरोपियों को धर दबोचा है. पुलिस ने ऑटो चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों अपराधी बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने घटना की जानकारी दी है.
पुलिस ने बताया कि बलिया के रहने वाले गिरीश कुमार पाण्डेय 28 दिसंबर की रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर अपने रिश्तेदार विशाल वैभव के घर पाम ओलम्पिया सोसाइटी जाने के लिए सेक्टर-18 से ऑटो लिया था, लेकिन आरोपी ऑटो चालक सरोज कुमार झा (बिहार) ने उनको गंतव्य स्थान पर न छोड़ कर डी-मार्ट लेकर चला गया. वहां पर वह अपने एक साथी के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया और उनका मोबाइल और नकदी छीनने की कोशिश की.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने घटना को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति गोलचक्कर के पास अंजाम देने की कोशिश की थी. थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस और सीसीटीवी कैमरा व अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस की मदद से कार्यवाही करते हुए विकास अधिकारी से चाकू की नोक पर मोबाइल व नकदी छीनने की घटना के 24 घण्टे के अंदर आरोपी सरोज कुमार झा पुत्र उमेश कुमार झा तथा रंजीत कुमार झा पुत्र चन्द्रकान्त झा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
.
Tags: Ballia news, Greater noida news, Noida Crime News
FIRST PUBLISHED : December 31, 2023, 21:35 IST