भोपाल. मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का यह दौर अभी कुछ दिन और चलेगा. मौसम विभाग ने 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश की वजह से प्रदेश में हाड़कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. आधे मध्य प्रदेश में मावठे से ठिठुरन बढ़ गई है. कई जिलों में दिनभर कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है उनमें भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, सागर, बैतूल, जबलपुर, कटनी, मंडला, उमरिया, डिंडौरी, शहडोल, अनूपपुर शामिल हैं.
ग्वालियर चंबल अंचल में जबरदस्त सर्दी पड़ रही है. 5 जनवरी को लगातार पांचवें दिन सूरज नहीं निकला. यहां दिन और रात के तापमान में सिर्फ 3.5 डिग्री का अंतर है. 4 जनवरी को रात का तापमान 10.9 डिग्री रहा. दिन का अधिकतम तापमान 14.7 डिग्री था. दिन का तापमान सामान्य से 7.2 डिग्री कम रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, कश्मीर और हिमाचल की बर्फीली हवाओं ने प्रदेश में ठिठुरन बढ़ाई है. विभाग ने ग्वालियर में 6 जनवरी के बूंदाबांदी होने के आसार हैं.
इंदौर में सितम जारी, शाजापुर में विजिबिलिटी घटी
इसी तरह इंदौर में भी ठंड का सितम जारी है. यहां जिला प्रशासन ने बेजुबानों के लिए अलाव की व्यवस्था की है. रीगल चौराहा स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में स्ट्रीट डॉग को ठंड से बचाने के लिए यह सराहनीय पहल की गई है. मालवा निमाड़ में हल्की बारिश के बाद ठंड का कहर जारी है. शाजापुर में आज भी घना कोहरा छाया हुआ है. जिले के कई इलाकों में विजिबिलिटी 30 मीटर तक घट गई है. उत्तर पूर्वी हवाएं चलने से यहां मौसम सर्द हो गया है. मौसम विभाग ने यहां बारिश का अलर्ट जारी किया है.
फसलों पर क्या होगा असर
विशेषज्ञों का कहना है कि अभी तक जो बारिश हुई है. उससे फिलहाल फसलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. हल्की और मध्यम बारिश फसलों के लिए अच्छी है. लेकिन, अगर इससे ज्यादा और तूफानी बारिश हुई तो फसलों को जबरदस्त नुकसान होगा. इसके लिए किसानों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
.
Tags: MP weather
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 09:06 IST