‘बर्थडे पर 49वां वनडे शतक बनाएंगे विराट..’, पाकिस्‍तान के टॉप बैटर को उम्‍मीद

हाइलाइट्स

मो. रिजवान को उम्‍मीद,बर्थडे पर विराट जड़ेंगे शतक
भारत को 5 नवंबर को द. अफ्रीका से खेलना है
इस दिन विराट कोहली का जन्‍मदिन भी हैं

नई दिल्‍ली. क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्‍तान को चिर प्रतिद्वंद्वी माना जाता है. इनके मुकाबले पर दोनों देशों की क्रिकेटप्रेमियों के साथ-साथ पूरी दुनिया की नजर टिकी होती है. वैसे मैदान पर इस प्रतिद्वंद्विता के बावजूद दोनों देशों के प्‍लेयर्स के ‘ऑफ द फील्‍ड’ बेहद आत्‍मीय रिश्‍ते हैं और ये एक-दूसरे के साथ मिलते और मौजमस्‍ती करते नजर आते हैं.

वर्ल्‍डकप 2023 की बात करें तो भारतीय टीम इस समय सफलता के शिखर पर है लेकिन पाकिस्‍तान के लिए यह टूर्नामेंट अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है. टीम इंडिया ने जहां अपने छहों मैचों में जीत हासिल करते हुए अंकतालिका में शीर्ष स्‍थान पर कब्‍जा जमा रखा है, वहीं पाकिस्‍तान को 6 मैचों में महज दो जीत ही नसीब हुई हैं और अंकतालिका में वह छठे स्‍थान पर पहुंच गया है. हर गुजरते मैच के साथ पाकिस्‍तान टीम की अंतिम चार में स्‍थान बनाने की संभावनाएं दम तोड़ती जा रही हैं.

वैसे तो भारतीय टीम (Team India) को अपना अगला मैच 2 नवंबर को श्रीलंका (India vs Sri Lanka) से खेलना है लेकिन रोहित ब्रिगेड के 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के साथ मुकाबले पर हर किसी की नजर टिकी हुई है. इसकी वजह दक्षिण अफ्रीका टीम के कठिन प्रतिद्वंद्वी होने के साथ-साथ यह भी है कि 5 नवंबर को टीम इंडिया के स्‍टार बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) का बर्थडे भी है.

World Cup 2023: टॉप-5 बैटरों और बॉलरों में राइट हैंडर पर भारी लेफ्ट हैंडर्स

भारत सहित दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों को उम्‍मीद है कि विराट, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49वें शतक की बराबरी करेंगे और अपने बर्थडे को खास बनाएंगे. विराट ने इस वर्ल्‍डकप में अब तक छह मैचों में 88.50 के औसत से 354 रन बनाए हैं, इस दौरान नाबाद 103 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा है. वे अब तक एक शतक और तीन अर्धशतक जमा चुके हैं, हालांकि इंग्‍लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के पिछले मैच में वे खाता खोले बगैर आउट हो गए थे. कोलकाता का ईडन गार्डंस इस मैच की मेजबानी करेगा.

VIDEO : अफगानिस्तान की जीत पर फिर झूमे पठान, हरभजन ने भी लगाया तड़का

पाकिस्‍तान (Pakistan Team) के विकेटकीपर बैटर मोहम्‍मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने भी उम्‍मीद जताई है कि जन्‍मदिन पर होने वाले इस मैच को यादगार बनाते हतुए विराट वनडे में 49वां शतक जड़ेंगे.

पत्रकारों के इस बारे में पूछे गए सवाल पर रिजवान ने कहा, ‘यह जानकर अच्छा लगा कि उनका बर्थडे 5 नवंबर को पड़ता है. मैं उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं देता हूं. उम्मीद करता हूं कि वह अपने बर्थडे पर 49वां वनडे शतक पूरा करेंगे. मुझे यह भी उम्मीद है कि वह इस वर्ल्‍डकप में अपना 50वां वनडे शतक भी पूरा करेंगे.’

बता दें, वर्ल्‍डकप 2023 में रिजवान इस समय पाकिस्‍तान की ओर से सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. उन्‍होंने 6 मैचों में अब तक 66.60 के औसत से 333 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.

Tags: Mohammad Rizwan, Pakistan cricket team, Team india, Virat Kohli, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *