6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शाहरुख खान अपने बर्थडे के दिन फैंस को तोहफा देने वाले हैं। वे 2 नवंबर को अपनी आने वाली फिल्म ‘डंकी’ का टीजर रिलीज करेंगे। बॉलीवुड के बादशाह का जन्मदिन 2 नवंबर को मनाया जाता है। उनके घर के बाहर हर साल इस दिन फैंस का जमावड़ा देखने को मिलता है। इस साल शाहरुख अपना 58वां बर्थडे मनाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख फैंस के साथ मिलकर ‘डंकी’ का टीजर देखेंगे। फिल्म ‘डंकी’ के डायरेक्टर राजकुमारी हिरानी हैं। ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘डंकी’ एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो कि ‘डंकी फ्लाइट’ नाम की अवैध इमिग्रेशन तकनीक पर आधारित होगी। बता दें, इसके पहले शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।