बर्थडे नाइट में छात्रा की मौत के पीछे क्या है स्टोरी? अम्मी के अवैध संबंध एंगल से उलझी गुत्थी

हाइलाइट्स

गोपालगंज में एसएस बालिका की छात्रा की मौत से हड़कंप.
बर्थडे की रात फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली छात्रा की लाश.
किरायेदार पर मर्डर का आरोप, जांच में जुटी गोपालगंज पुलिस.

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में 15 वर्षीय छात्रा का बर्थडे की रात ही फंदे पर झूलता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक हनुमानगढ़ी मोहल्ले की है. मृतका के परिजनों ने छात्रा की मां के बॉयफ्रेंड पर हत्या कर को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं आरोपी फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने घटनास्थल से कई साक्ष्य को बरामद किया है, जिसके आधार पर मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए जांच चल रही है.

मृतक छात्रा की पहचान 15 वर्षीय अफसाना खातून के रूप में हुई है, जो बरौली थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी सरफुद्दीन आलम की पुत्री थी और वह एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9वीं की छात्रा थी. इस बीच मृतका के परिजनों ने छात्रा की मां के बॉयफ्रेंड पंकज कुमार पर हत्या कर को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है. आरोप के अनुसार, मृतक छात्रा की मां का अफेयर लड़के से था, और वह उसी मकान में रहता था.

वहीं, घटना की सूचना पाकर पहुंची नगर थाने के पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि बुधवार को मृतक छात्रा अफसाना खातून का बर्थडे था. विद्यालय में अपनी सहेलियों के बीच मिठाइयां बांटकर रात में घर पर भी केक काटकर बर्थडे मनायी. इस दौरान छात्र की मां का ब्वॉयफ्रेंड पंकज कुमार भी वहां मौजूद था. आरोप है कि रात में ही छात्रा की पंकज कुमार ने हत्या कर दी और सुसाइड का रूप देने के लिए फांसी के फंदे पर लटका दिया.

बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह परिजनों को जब जानकारी हुई तो इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने वीडियोग्राफी कराने के बाद रस्सी को काटकर छात्र की शव को नीचे उतरा और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उधर, घटना के बाद से आरोपी फरार है. नगर इंस्पेक्टर प्रशांत राय का कहना है कि मामले में परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Gopalganj news, Gopalganj Police, Illegal Relationship, Illicit relationship

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *