बरौनी से नई दिल्ली की करना चाहते हैं यात्रा तो पहले चेक करें ट्रेनों का डिटेल

नीरज कुमार, बेगूसराय: बिहार के बरौनी से होकर आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित कर चलाने का निर्णय पूर्व मध्य रेलवे ने लिया है. बता दें कि दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर बिहार आने-जाने वाली रेल यात्रियों की सुविधा को सुदृढ़ करने का काम पूर्व मध्य रेलवे लगातार काम करते रहता है. इसी कड़ी में इस वर्ष भी यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के औडिहार-भटनी रेल खंड के दोहरीकरण कार्य, पीपकोल के मध्य बाईपास लाइन के निर्माण कार्य को लेकर आज से 8 नवंबर तक कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

8 नवंबर तक ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित
पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के औडिहार-भटनी रेल खंड के दोहरीकरण कार्य, पीपकोल के मध्य बाईपास लाइन के निर्माण कार्य को लेकर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों को पुननिर्धारित कर चलाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि 5 नवंबर तक प्रीनॉन इंटरलॉक एवं 4 नवंबर से 8 नवंबर तक नॉन इंटरलॉक कार्य जबकि आठ नंबर को रेल संरक्षण आयुक्त के निरीक्षण के कारण गाड़ियों को निरस्त या फिर मार्ग परिवर्तन एवं निर्धारित का ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है.

इससे उत्तर बिहार के सबसे बड़े रेल जंक्शन यानी बरौनी जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है.

बरौनी से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन का बदला मार्ग
पूर्व मध्य रेलवे के सूचना जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बरौनी जंक्शन से 28 अक्टूबर से 8 नवंबर तक खुलने वाली गाड़ी संख्या 02563 बरौनी नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-काप्तागंज गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी. जबकि वापसी में यही ट्रेन नई दिल्ली से 8 नवंबर तक गाड़ी संख्या 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी सीवान के बदले परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तागंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जाएगी.

Festivals in November 2023: करवा चौथ, दिवाली, छठ, भैया दूज…नवंबर में पड़ने वाले त्योहारों की लिस्ट यहां देखें

इसके अलावा बरौनी जंक्शन से 29 अक्टूबर एवं 5 नवंबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12491 बरौनी जम्मू तवी मोरध्वज एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के बदले कप्तागंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी. वहीं बरौनी जंक्शन से 6 नवंबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तागंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Indian Railways, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *