बरेलीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

तमंचा फैक्ट्री चलाते पकड़े गए दोनों युवक। बरामद तमंचे व चोरी की बाइक।
बरेली के इज्जतनगर थाना पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो युवकों को अरेस्ट किया है। यह जंगल में एक कोठरी में तमंचे बना रहे थे। जहां 3 हजार से 4 हजार रुपये में ऑन डिमांड तमंचे सप्लाई कर रहे ो। पुलिस ने 6 तमंचे व भारी संख्या में अधबने तमंचे का सामान बरामद किया है। यह गैंग धूम पिक्चर की तर्ज पर अपना गैंग खड़ा कर रहा था। गैंग का सरगना अमन फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
मुखबिर की सूचना पर मारा छापा