
उत्तराखंड सीमा पर चौकसी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के एलान के बाद शुक्रवार सुबह से शहरभर में कड़ी चौकसी है। मौलाना ने इस्लामिया मैदान में पहुंचकर गिरफ्तारी देने का एलान किया है। इसको देखते हुए इस्लामिया मैदान को सील कर दिया गया है। तौकीर रजा के घर के बाहर पुलिस तैनात है। दरगाह के पास बाजार पूरी तरह से बंद है। इलाके में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। उधर, हल्द्वानी में हुए बवाल के बाद उत्तराखंड सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। दूसरे जिलों से लगी सीमा पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है।
मौलाना तौकीर रजा ने देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी देकर विरोध जताने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि हमारी इबादतगाहों को छीना जा रहा है। बुलडोजर चलाया जा रहा है। हमसे बोलने तक का अधिकार छीना जा रहा है। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपनी इबादतगाहों की हिफाजत के लिए शांतिपूर्वक विरोध दर्ज कराएं। मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी के माध्यम से लोगों से इस्लामिया मैदान में पहुंचने का आह्वान किया गया। दूसरी ओर, पुलिस-प्रशासन ने प्रस्तावित कार्यक्रम को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं।