बरेली बवाल प्रकरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के कार्यक्रम के बाद हुए बवाल के आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। बता दें कि आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर शुक्रवार को हुए कार्यक्रम के बाद लौटती भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने श्यामगंज में राहगीरों की पिटाई व तोड़फोड़ की थी। दोनों ओर से 110 लोगों के खिलाफ दो रिपोर्ट दर्ज की गई थीं।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल फोन के वीडियो व फोटो से उपद्रवियों की पहचान कर रही है। बारादरी थाने में पुलिस की एक टीम इन्हीं फुटेज का परीक्षण कर रही है। अब तक करीब 15 उपद्रवियों की पहचान हो गई है। पुलिस की अन्य टीमें इन आरोपियों की तलाश कर रही हैं। नए आरोपी चिह्नित किए जा रहे हैं।
भड़काऊ पोस्टर छापने के मामले में बढ़ेगी धारा
आईएमसी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भड़काऊ पर्चे बांटे गए थे। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। अब पुलिस पर्चे छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस का पता लगा रही है।