बरेली26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अशरफ का साला सद्दाम।
माफिया अशरफ के साले सद्दाम को बरेली STF ने दिल्ली से 28 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा। जल्द ही सद्दाम को पुलिस रिमांड पर भी ले सकती है। वहीं सद्दाम ने अपने परिजनों से मिलने की इच्छा जताई। इस मामले में प्रयागराज पुलिस ने मिलने वाले परिजनों का सत्यापन भी कर लिया है।
यह सत्यापन की कार्रवाई प्रयागराज पुलिस ने इसलिए की है क्योंकि सद्दाम प्रयागराज का ही रहने वाला है। सद्दाम से बरेली जेल में 4 लोग ही मुलाकात कर सकते हैं, इनमें सद्दाम की बहन भी शामिल है, जिनसे मिलने की इच्छा जाहिर की।
माफिया अशरफ का साला है सद्दाम
24 फरवरी, 2023 को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या गोलियां और बम बरसा कर की गई थी। हत्या की साजिश का आरोप माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर लगा। हालांकि बाद में पुलिस हिरासत में अतीक और अशरफ की प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी।
अतीक और अशरफ पहले बरेली सेंट्रल जेल में बंद थे। बाद में अतीक गुजरात को साबरमती जेल ट्रांसफर कर दिया गया था। उमेश पाल की हत्या की प्लानिंग भी बरेली सेंट्रल जेल में बनी थी। इसके बाद सद्दाम अपने साथी लल्लागद्दी और अन्य साथियों को लेकर बरेली जेल में अशरफ से लगातार उनकी मुलाकात करता रहा। बाद में अतीक और अशरफ की भी प्रयागराज में हत्या कर दी गई।
सद्दाम ने मिलवाए थे शूटर
11 फरवरी को बरेली जेल में अतीक के बेटे असद समेत 9 लोग अशरफ से मिले। इनमें शूटर विजय उर्फ उस्मान चौधरी, गुड्डू मुस्लिम और गुलाम भी शामिल था। इसके 13 दिन बाद 24 फरवरी को प्रयागराज में पुलिस सुरक्षा में उमेश पाल की हत्या कर दी गई।
इससे पहले बरेली जेल से वॉट्सऐप पर कॉल की गई। प्रयागराज में पकड़े गए आरोपी के मोबाइल नंबर से इस बात की पुष्टि हुई। इसके बाद 27 फरवरी को बरेली जेल में डीएम शिवाकांत द्विवेदी और डीआईजी अखिलेश चौरसिया ने छापा मारा। इसमें पता चला कि अशरफ से शूटरों की अवैध तरीके से मुलाकात हुई।