बरेली की रामलीला: ‘रावण’ है साइट इंचार्ज, ‘हनुमानजी’ हैं सेल्स मैनेजर; 11वीं की छात्रा निभाएगी सीता का किरदार

bareilly ramleela artists Sales manager will play the role of Hanuman ji

सुभाष नगर में 35 वर्ष पहले हुई रामलीला के मंचन का दृश्य
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रावण साइट इंचार्ज है, हनुमानजी सेल्स मैनेजर। कुंभकर्ण भी एक निजी कंपनी में मैनेजर है और श्रीराम जी बीकॉम कर रहे हैं। सीताजी 11वीं में हैं और जज बनना चाहती हैं। यह सभी बरेली के सुभाषनगर में होने वाली रामलीला के मुख्य किरदार हैं। आइए, आपको मिलवाते हैं, कुछ ऐसे ही किरदारों से जो मंच से अलग अपने व्यक्तिगत जीवन में अलग-अलग पेशों से जुड़े हुए हैं।

किरदार ने नाम के आगे जोड़ दिया ‘लंकेश’

दीपक सिंह बताते हैं कि वह 23 वर्षों से रावण का किरदार निभा रहे हैं। वह झांसी की निजी कंपनी में साइट इंचार्ज के पद पर तैनात हैं। रामलीला के लिए हर बार डेढ़ माह का अवकाश लेते हैं। इन छुट्टियों की कंपनी तनख्वाह भी नहीं काटती है। लंबे समय से रावण का किरदार निभाने के चलते गली-मोहल्ले में सभी ने नाम के आगे ‘लंकेश’ जोड़ दिया है। अब पूरा नाम दीपक सिंह ‘लंकेश ही पुकारा जाता है। 

वहीं राम का किरदार निभा रहे सिद्धांत बीकॉम के स्टूडेंट हैं। एक्टिंग का शौक हैं, इसलिए रामलीला में किरदार निभाते रहते हैं। वह पहली बार राम का रोल निभा रहे हैं। वहीं लक्ष्मण का किरदार निभा रहे यश ठाकुर अस्थाई रूप से जल निगम में काम कर रहे हैं। साथ ही समय मिलने पर थिएटर भी कर लेते हैं। वह बताते हैं कि एनसीसी में बेस्ट कैडेट के लिए उन्हें राष्ट्रपति भी सम्मानित कर चुकी हैं। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *