बरेली एयरपोर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में तीन साल पहले शहरवासियों को हवाई सफर की सौगात मिली थी। तब से अब तक उड़ानों का विस्तार हुआ है। कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिये दूसरे देशों तक पहुंच भी आसान हुई है। एप्रेन निर्माण के बाद अब चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद व लखनऊ की उड़ानें शुरू होने की उम्मीद जगी है। इससे शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन सहित औद्योगिक क्षेत्र के विकास की रफ्तार और तेज होगी। फिलहाल, बरेली से होने वाली उड़ानों को 90 फीसदी तक एयर ट्रैफिक मिल रहा है।
एयरपोर्ट डारेक्टर अवधेश अवस्थी के मुताबिक सेवा विस्तार के लिए कई एयलाइंस को आमंत्रित किया गया है। ऑपरेटिंग शेड्यूल तय हो चुके हैं। एयरक्राफ्ट की भी कमी है। जल्द ही देश के कई शहरों के लिए उड़ानें शुरू होंगी। जैसे ही कोई प्रस्ताव मिलेगा, तत्काल जरूरी औपचारिकताएं पूरी कराई जाएंगी। फिलहाल तीन दिन मुंबई, चार दिन बंगलूरू और दिल्ली के लिए भी चार दिन फ्लाइट मिल रही हैं। जयपुर की उड़ान अभी स्थगित चल रही है।
खाड़ी देशों के लिए सर्वाधिक बुकिंग
यहां से मुंबई व दिल्ली होकर दुबई, कतर आदि देशों के लिए सर्वाधिक बुकिंग होती है। खाड़ी देशों की यात्रा पर जाने वाले ज्यादातर कामगार वर्ग के लोग होते हैं। वहीं, पर्यटन के लिहाज से यहां से कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिये थाईलैंड की भी बुकिंग होती रहती है।