बरेली उलमा बोले: पीएम मोदी और भारत के लोगों से माफी मांगे मालदीव सरकार, तीनों मंत्रियों की टिप्पणी शर्मनाक

Bareilly Maulana Shahabuddin Razvi condemned the remarks of Maldives ministers

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया था। उन्होंने पर्यटकों के लिए लक्षद्वीप को अच्छी जगह बताई थी। इस पर पड़ोसी देश मालदीव के तीन मंत्रियों ने पीएम मोदी और भारत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इसकी निंदा करते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि मालदीव सरकार के तीनों मंत्रियों की टिप्पणी को भारत का मुसलमान बर्दाश्त नहीं कर सकता है। वहां की सरकार पीएम मोदी से माफी मांगे। 

मौलाना ने कहा कि मालदीव को भारत ने हर मौके पर सहयोग दिया है। हमेशा दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध रहे हैं। भारत ने गत वर्षों अपने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस छोटे से देश मालदीव के राष्ट्रपति मामून अब्दुल कय्यूम को दिल्ली बुलाकर मुख्य अतिथि की हैसियत देकर मालदीव की शान बढ़ाई। मगर मौजूदा मालदीव की सरकार भारत विरोधी एजेंडे पर काम कर रही है। इस विरोधी एजेंडे के पीछे कौन सी ताकतें काम कर रही है, ये सोचने वाली बात है। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *