अभिषेक जायसवाल/वाराणसी : सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव बनारस दौरे पर है. बनारस में गुरुवार को अखिलेश यादव का अलग अंदाज देखने को मिला. नगवा स्थित पार्टी पदाधिकारी के घर जाने से पहले अखिलेश यादव अचानक लंका स्थित पप्पू चाय वाले कि दुकान पर रुक गए और सड़क पर उन्होंने कुल्हड़ वाली चाय की चुस्की भी ली.
खास बात यह रहा कि इस दौरान अखिलेश यादव के गले में गमछा भी बनारसी अंदाज में डाला था. चाय की चुस्की के दौरान वो पप्पू यादव से बातचीत भी करते दिखे. इस दौरान वहां मौजूद दूसरे लोगों से भी अखिलेश यादव ने हाल चाल जाना और बात की. इस दौरान वहां भारी भीड़ देखने को मिली.
परिवार का पूछा हाल चाल
पप्पू ने बताया कि वो अखिलेश यादव के बहुत बड़े फैन है और आज अखिलेश यादव उनके चाय की दुकान पर आए ये उनके लिए सौभाग्य की बात है. पप्पू ने बताया कि अखिलेश यादव ने चाय की चुस्की के साथ पूरे परिवार का हाथ चाल पूछा और दुकान पर मौजूद सभी लोगों से उन्होंने मुलाकात भी की. बताते चलें कि उन्होंने खुद ही चाय पीने की इच्छा भी जताई.
35 साल पुरानी है दुकान
वाराणसी में पप्पू के चाय की दुकान करीब 35 साल पुरानी है. आज भी इस दुकान पर कुल्हड़ वाले चाय का स्वाद चखने के लिए दूर दूर से अड़ी बाज यहां आते है.खास बात ये है कि सपा नेताओं का इस दुकान पर खासा जमावड़ा लगता है.
.
Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 18:32 IST