बनभूलपुरा हिंसा पर एक्शन में CM धामी, मास्टरमाइंड मलिक की संपत्ति कुर्क

हल्द्वानी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धानी हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा को लेकर लगातार एक्शन मोड में है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा है कि ‘देवभूमि उत्तराखंड में अशांति फैलाने वालों पर ऐसी कार्रवाई करेंगे कि पीढ़ियां याद रखेंगी…’ इस बीच इस हिंसा के मामले में फरार चल रहे मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. कुर्की के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही.

पुलिस ने बताया कि बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के बनभूलपुरा स्थित घर की कुर्की की गई. इस हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई के लिए यह कार्यवाही की जा रही है. नगर निगम ने इसके लिए पहले ही अब्दुल मलिक के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया था. कोर्ट ने भी कुर्की के आदेश दिए थे. इस मौके पर हल्द्वानी के एसपी-सिटी हरबंस सिंह, सीओ-लालकुआं संगीता, हल्द्वानी के तहसीलदार सचिन कुमार, प्रभारी निरीक्षक डी.आर.वर्मा, नंदन सिंह रावत, थानाध्यक्ष कालाढूंगी समेत पुलिस व प्रशासन की टीमें मौजूद रहीं.

9 उपद्रवियों के पोस्टर जारी
उधर बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपियों के पोस्टर नैनीताल पुलिस ने जारी कर दिए हैं. पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के 9 उपद्रवियों की पहचान कर ली है, जिनमें अब्दुल मलिक (मास्टरमाइंड), तस्लीम, वसीम उर्फ हप्पा, अयाज अहमद, अब्दुल मोईद, रईस उर्फ दत्तू, शकील अंसारी, मौकिन सैफी और जिया उल रहमान के नाम शामिल हैं.

Banbhulpura violence

इसके साथ ही पुलिस ने इन सभी वॉन्टेड आरोपियों की तलाश तेजी कर दी. जगह-जगह पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं. जिससे इन आरोपियों की जल्द-जल्द से गिरफ्तारी हो सके.

बता दें कि 8 फरवरी को बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस, प्रशासन और मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया था. इस हिंसा में 6 लोगों की जान चली गई थी. जबकि, करीब 300 से अधिक घायल हुए थे. इसके पहले पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 42 उपद्रवियों को धर दबोचा था. साथ ही इनके पास से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए थे.

पीढ़ियां याद रखेंगी... बनभूलपुरा हिंसा पर एक्शन में CM धामी, मास्टरमाइंड की संपत्ति कुर्क, उपद्रवियों के पोस्टर जारी

दरअसल, बनभूलपुरा हिंसा को लेकर उत्तराखंड की धामी सरकार लगातार एक्शन मोड में है. मुख्यमंत्री इस पर अपनी पैनी नजर रख रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने इस हिंसा में घायल पुलिसकर्मी, लोगों और मीडियाकर्मियों से मुलाकात की थी और उनका हालचाल भी जाना था. सीएम धामी ने लोहाघाट (चंपावत) में जनसभा को संबोधित करते हुए इस हिंसा में शामिल दंगाइयों को कड़ी चेतावनी दी थी. उन्होंने साफ किया था कि हल्द्वानी में चलाए जा रहे इस अभियान को रोका नहीं जाएगा. (IANS इनपुट के साथ)

Tags: Haldwani news, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *