बनने आई थीं हीरोइन, इंडस्ट्री ने बना दिया विलेन, जितेंद्र संग दे डाली ब्लॉकबस्

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा की वो जानी मानी एक्ट्रेस जिसने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. अपने करियर में उन्होंने अमिताभ बच्चन, जितेंद्र और इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स संग काम किया. लेकिन वह कभी लीड हीरोइन नहीं बन पाईं. एक्ट्रेस ने महज 9 साल की उम्र में ही करियर की शुरुआत की थी. जितेंद्र संग ब्लॉकबस्टर हिट देने के बाद भी उन्हें विलेन बनकर ही पहचान मिली.

हम बात कर रहे हैं 70 के दशक की उस एक्ट्रेस की जिन्होंने साल 1972 में फिल्म ‘बॉम्बे टू गोवा’में बतौर लीड काम किया था. इस कॉमेडी फिल्म में अमिताभ संग उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. वो टॉप एक्ट्रेस हैं अरुणा ईरानी. महज 9 साल की उम्र में उन्होंने अभिनय सफर की शुरुआत की थी. बावजूद इसके वह कभी लीड हीरोइन नहीं बन पाई थीं. वह या तो साइड रोल में ही नजर आईं या फिर विलेन की भूमिका में. अपने करियर में पहचान उन्हें वैंप बनकर ही मिली. कई फिल्मों में उन्होंने नेगेटिव किरदारों के जरिए खूब वाहवाही लूटी.

बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर को क्यों चुना हमसफर, कैमरे पर किया बड़ा खुलासा, 7 साल बाद बताई चौंकाने वाली वजह

‘शोले’ को टक्कर देने वाली फिल्म में किया काम
जितेंद्र और आशा पारेख की साल 1971 में फिल्म ‘कारवां’ रिलीज हुई थी. भले ही इस फिल्म में अरुणा ईरानी लीड रोल में नहीं थी. लेकिन जितेंद्र संग इस फिल्म में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उनका एक गाना ‘चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी…’ तो आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है. ये फिल्म साल 1971 की बड़ी हिट साबित हुई थी. आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘शोले’ के करीब 25 करोड़ टिकट बिके थे. लेकिन जितेंद्र- आशा पारेख और अरुणा ईरानी की इस फिल्म ‘कारवां’ के लाइफटाइम में 31 करोड़ से ज्यादा टिकट बिके थे. फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 1300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बताया जाता है.

ARUNA IRANI

अधूरा रह गया लीड एक्ट्रेस बनने का सपना.

नहीं मिलते थे लीड रोल
अरुणा ईरानी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर लीड हीरोइन वाली फिल्मों से की. लेकिन बाद में देखते ही देखते फिल्मों में उन्हें साइड रोल ऑफर होने लगे. एक्ट्रेस कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साइड रोल में नजर भी आईं. अमिताभ बच्चन, जितेंद्र जैसे बड़े स्टार्स के साथ वह ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी नजर आने वाली एक्ट्रेस इंडस्ट्री में आईं तो हीरोइन बनने ही थीं लेकिन उन्हें सिर्फ नेगेटिव रोल ही ऑफर होने लगे. अपने करियर में उन्होंने ज्यादातर साइड रोल या नेगेटिव रोल ही निभाए इन्हीं से एक्ट्रेस को पहचान भी मिली.

बता दें अपने एक्टिंग करियर में लीड हीरोइन ना बन पाने का दुख एक्ट्रेस ने कई बार जाहिर किया है. एक्टिंग करियर के दौरान अरुणा ईरानी का नाम महमूद संग भी जोड़ा गया था. इतना ही कपिल के शो पर तो एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह शशि कपूर पर फिदा थी. कई बार वह फिल्म में सीन ओके होने के बाद भी बार-बार सिर्फ उनसे मजाक करने के लिए ही रिटेक लेती थीं.

Tags: Entertainment Special, Jeetendra

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *