बनना है BPSC टीचर, नहीं है बीएड डिग्री? तो घबराएं नहीं, यहां लें तुरंत एडमिशन

गौरव सिंह/भोजपुर. वीर कुंवर सिंह विवि के बीएड कॉलेजों में एडमिशन की चाह रखने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए नोडल यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन आवेदन सहित पूरी परीक्षा का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया गया है. राज्यपाल सचिवालय की ओर से इस बार भी ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने के लिए नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है. इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है.

9 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन करेंगे छात्र
दो वर्षीय बीएड कोर्स में सत्र 2024-26 में दाखिला के लिए छात्र इस बार 09 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन करेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि चार मई निर्धारित की गई है. जबकि विलंब शुल्क के साथ 05 से 11 मई तिथि है. एडमिट कार्ड 21 मई को जारी होगा, जबकि प्रवेश परीक्षा 30 मई को इस बार ली जायेगी. रिजल्ट 15 जून को जारी किया जायेगा. परीक्षा को लेकर वीर कुंवर सिंह विवि के कुलसचिव को पत्र जारी किया गया है. मालूम हो कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर आरा में भी परीक्षा केंद्र बनाए जायेंगे.

कुल 120 प्रश्न पूछे जायेंगे
बीएड संयुक्त प्रवेश प्रवेश परीक्षा में पांच विषयों से कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न एक-एक अंक के होंगे. कुल प्रश्नों का पूर्णांक 120 होगा. सामान्य अंग्रेजी से 15, सामान्य हिन्दी से 15, लॉजिकल एंड एनालिटिकल रिजनिंग से 25, टीचिंग लर्निंग एनवायरनमेंट इन स्कूल से 25 और जनरल अवेयरनेस के 40 सवाल पूछे जायेंगे.

20 कॉलेजों में 2200 सीटों पर होगा नामांकन
बता दें कि जो विद्यार्थी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उनकों काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिलेगा. इसके बाद उनका दाखिला विवि के बीएड कॉलेजों में होगा. मालूम हो कि वीर कुंवर सिंह विवि अंतर्गत 20 कॉलेजों में 2200 सीटों पर नामांकन होगा.

ट्रायल करा कर भूला रेलवे…बिहार के इस बड़े स्टेशन पर नहीं रुकेगी वंदे भारत ट्रेन

भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले के अभ्यर्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद विवि से सम्बद्ध और एनसीईटी से मान्यता प्राप्त बीएड कॉलेजों में नामांकन मिलेगा. मालूम हो कि इस बार समय पर परीक्षा ली जा रही है.

Tags: B.Ed, Bihar News, Bihar Teacher, BPSC, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *