बनना है दरोगा और कांस्टेबल, बिना परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के यहां हो रही भर्ती

UP Police SI, Constable Bharti : उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा और सिपाही बनने का मौका है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर करना है. दरोगा भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट नौ जनवरी 2024 है. हालांकि अप्लीकेश फीस 11 जनवरी तक जमा की जा सकती है. जबकि कांस्टेबल पद के लिए आवेदन की लास्ट डेट 1 जनवरी है. आवेदन शुल्क भी जमा करने की डेट यही है. दोनों भर्तियों के लिए पुलिस भर्ती बोर्ड ने अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए हैं.

यूपी पुलिस में कांस्टेबल की कुल 546 वैकेंसी है. जिसमें सिविल पुलिस के लिए 372 और पीएससी के लिए 174 वैकेंसी है. जबकि दरोगा के पद पर कुल 91 वैकेंसी है. जिसमें से 56 वैकेंसी पुरुषों और 35 महिलाओं के लिए है. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के अनुसार दरोगा और कांस्टेबल के पद पर भर्ती स्पोर्ट्स कोटे से होगी. इसके लिए राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय या यूनिवर्सिटी लेवल पर प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं.

सैलरी
-यूपी पुलिस दरोगा का वेतनमान पे बैंड 9300-34800 और ग्रेड पे 4200 होगा. इसके साथ में कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी.
-यूपी पुलिस में कांस्टेबल का वेतनमान पे बैंड 5200-20200 और ग्रेड पे 2000 और नए वेतनमान में वेतन मैट्रिक्स 21700 रुपये है.

योग्यता

-यूपी पुलिस में दरोगा पद पर भर्ती होने के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किया होना चाहिए. साथ ही उम्र एक जुलाई 2023 को 21 से 27 साल के बीच होनी चाहिए.
-मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. उम्र 1 जुलाई 2023 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 22 साल होनी चाहिए.

किन खेलों के खिलाड़ी कर सकते हैं अप्लाई

यूपी पुलिस दरोगा भर्ती के लिए वाटर स्पोर्ट्स, वालीवाल, फुटबाल, कबड्‌डी, साइक्लिंग, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, क्रास कंट्री, तीरंदाजी, जिम्नास्टिक, भारोत्तोलन, बुशू, जूडो, एथलेटिक्स, तैराकी, शूटिंग, कुश्ती, कराटे, हाकी, और सेपक टकरा में से किसी खेल का प्रतिभाशाली खिलाड़ी होना चाहिए.

शारीरिक मापदंड

विभिन्न खेल स्पार्धाओं में कुशल खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण (ऊंचाई, सीने की माप और वजन) से मुक्त किया गया है.

चयन प्रक्रिया

स्पोर्ट्स कोटे से पुलिस कांस्टेबल और दरोगा भर्ती में उम्मीदवारों का स्पोर्ट्स ट्रायल होता है. यह ट्रायल 80 नंबर का होता है. जिसमें कम से कम 50 नंबा पाना जरूरी है. इससे कम नंबर पर अनुपयुक्त घोषित कर दिया जाता है.

आवेदन शुल्क

अभ्यर्थियों को 400 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. इसे भारतीय स्टेट बैंक की निर्धारित शाखा के माध्यम से लेखा शीर्षक 007060800140000 पर जमा करना है. मतलब यह कि फीस चलान के जरिए जमा होगी.

यूपी पुलिस दरोगा भर्ती नोटिफिकेशन  यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन 

ये भी पढ़ें

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती में OBC, SC, ST से लेकर किसको क्या मिलती है छूट, जानें सब कुछ
SSC GD Constable Bharti: कांस्‍टेबल भर्ती के नियमों में बदलाव, CAPF, CISF, CRPF में 26000 नौकरियां

Tags: Government jobs, Jobs news, Police constable, Sub Inspector, UP news, UP Police Exam

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *