नई दिल्ली: सई मांजरेकर ने गिनी-चुनी फिल्मों में काम किया है, लेकिन वे अपने काम से दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रही हैं. वे एक्टर और फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर की बेटी हैं, इसलिए फिल्मों में काम पाने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने साल 2019 की एक्शन-कॉमेडी ‘दबंग 3’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने आगे चलकर ‘गनी’, ‘मेजर’ और ‘स्कंदा’ जैसी फिल्मों में काम किया.
सई मांजरेकर ने जिंदगी के बारे में काफी कुछ बयां किया है.आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘मेरी मां (मेधा मांजरेकर) एक नेचुरोपैथी डॉक्टर हैं. पालन-पोषण के मामले में, उन्होंने मुझे बहुत ही सरल और अच्छी परवरिश दी है. मैं इससे बहुत खुश हूं. उनके लिए पढ़ाई ही सब कुछ थी. वह चाहती थी कि मैं अपनी पढ़ाई पूरी कर लूं, जो मैंने अभी तक पूरी नहीं की है.’
सई ने आगे कहा, ‘मेरे पिता पूरी तरह से आर्टिस्टिक हैं, आप जो चाहते हैं वह करें, जो आपको पसंद है वह करें. और मैं एक समय एक इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना चाहती था. इसलिए, मैं हमेशा स्कूल और ट्यूशन में रहती थी. पारिवारिक मूल्य मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.’ सई फिलहाल अपनी फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ की रिलीज की तैयारी कर रही हैं. इसमें गुरु रंधावा हैं और फिल्म एक हल्की-फुल्की रोमांटिक-कॉमेडी है.
.
FIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 23:33 IST