शक्ति सिंह/कोटा. नया साल हर इंसान के लिए विशेष होता है और हर व्यक्ति चाहता है कि आने वाला नया वर्ष उसके जीवन में सुख शांति समृद्धि व्यापार में उन्नति हर सुख सुविधाओं को पूरा करें जो की पुराने साल में रह गए हो या फिर ना हो रहे हो ऐसे में व्यक्ति के जीवन चक्र में ग्रहों का अहम योगदान होता है. अगर कुंडली के ग्रह कमजोर हैं तो इंसान के जीवन में होने वाली तरक्की रुक जाएगी चाहे फिर वह किसी भी क्षेत्र में हो घर परिवार नौकरी व्यापार इसलिए किस तरह से अपनी कुंडली के ग्रह नक्षत्र को मजबूत करें. ऐसे में आने वाला नया साल 2024 सभी के लिए फायदेमंद हो और हर व्यक्ति का काम तुरंत हो जाए. तो करें यह कार्य.
ज्योतिषाचार्य मुकेश जैन ने बताया कि हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. कुंडली में सूर्य की स्थिति को मजबूत करने के लिए कई उपायों के बारे में बताया गया है. करियर के ग्रोथ का दिन माना जाता है. कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होने या फिर नीच का होने पर व्यक्ति को तनाव और संघर्ष का सामना करना पड़ता है. ऐसे में व्यक्ति के बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं. ब्रह्मांड के पिंडों से ही हम प्रभावित होते हैं.
सूर्यग्रह
आत्म बल मान सम्मान प्रतिष्ठा का कारक होता है यदि किसी व्यक्ति में कॉन्फिडेंस की कमी है या प्रमोशन नहीं हो रहा सरकारी परेशानियां उत्पन्न हो रही है. तो ऐसे व्यक्तियों को सूर्य की नियमित रूप से साधना आराधना करनी चाहिए. उगते हुए सूर्य को जल अर्पित करें यदि 48 मिनट तक सूर्य की रोशनी में सुबह के समय बैठे. निश्चित रूप से आपको लाभ की प्राप्ति होगी निर्णय क्षमता का भी विकास होगा.
चंद्रमाग्रह
मनोबल का कारक होता है चंद्रमा किसी भी व्यक्ति की कुंडली में अगर कमजोर हैं तो वह छोटी-छोटी बातों पर तनाव उत्पन्न होगा मानसिक व्याकुलता बनी रहेगी शरीर में बीमारियों से ग्रसित होगा. यदि ऐसे लक्षण आपको दिखाई दे रहे हैं तो चंद्रमा आपका कमजोर है. चंद्रमा की साधना करके इसे दूर कर सकते हैं. हर पूर्णिमा पर खीर का भोग चंद्रमा को लगाए. इसकी रोशनी में खीर रख दें और उसे खाएं रात के समय चंद्रमा की रोशनी में बैठे. माता की सेवा करें माता से मन की बात करें. निश्चित रूप से आपको लाभ की प्राप्ति होगी.
यह भी पढ़ें : नववर्ष में यह अंक और रंग आपकी राशि के लिए होगा शुभ, मिथिला के ज्योतिषाचार्य से जानें सब कुछ
मंगल ग्रह
मंगल शक्ति बल का कारक होता है भूमि भाई बहन का कारक होता है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल कमजोर है. तो मन में डर और भाई से भूमि से संबंधित वाद विवाद देखने को मिलेंगे भाइयों के साथ संबंध अच्छे नहीं रहेंगे रक्त से संबंधित किसी रोग की संभावना होगी. मंगल ग्रह को बलवान बनाने के लिए अपने भाइयों के साथ मधुर संबंध बनाकर रखें और हनुमान जी की नियमित रूप से साधना आराधना करें सुबह-शाम हनुमान चालीसा का पाठ करें और मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करना आपके लिए बेहद लाभकारी होगा.
बुध ग्रह
बुध बुद्धि बल का कारक है यदि किसी व्यक्ति के जीवन में त्वचा से संबंध परेशानी है. या फिर व्यापार में अच्छे परिणाम प्राप्त नहीं हो रहे निर्णय क्षमता प्रभावित है तो आपको बुध ग्रह को बलवान करना चाहिए. जिसके लिए सर्वप्रथम गणेश जी की पूजा पाठ साधना से जुड़े. अगर आपके भांजे भांजी है तो उन्हें समय-समय पर उपहार देते रहे. यदि किन्नर आपको मिलते हैं तो उन्हें दान अवश्य दें.
गुरु ग्रह
गुरु ग्रह हमारे जीवन में ज्ञान बल के कारक होते हैं. मार्गदर्शन और धन के कारक होते हैं यदि आपको समय पर मार्गदर्शन प्राप्त नहीं हो रहा आपका प्रमोशन नहीं हो रहा है छोटे से बड़ा मकान या फिर व्यापार में सफलता नहीं मिल रही अनेक प्रयास करने के बाद में तो फिर आपकी कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर है. इसे मजबूत करने के लिए आप प्रतिदिन केसर या चंदन का पीला तिलक लगाए. बड़ों का आदर सत्कार करें वर्ष में एक दो बार किसी धार्मिक स्थल तीर्थ यात्रा पर अवश्य जाएं यह आपके लिए लाभकारी रहेगा.
.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : December 29, 2023, 15:06 IST