बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख तय, बसंत पंचमी पर हुई शुभ मुहूर्त की घोषणा

सोनिया मिश्रा/ चमोली. भारत के चार धामों में से एक ‘वैकुंठ धाम’ श्री बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham Kapat Opening Date) के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है. वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार बसंत पंचमी (Basant Panchami 2024) के दिन नरेंद्र नगर (टिहरी गढ़वाल) के राज दरबार में राजा की कुंडली के अनुसार कपाट खुलने की तिथि घोषित होती है. इसी परंपरा के तहत आज (14 फरवरी) चारधाम यात्रा 2024 के लिए बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई. बद्रीनाथ केदारनाथ टेंपल कमेटी (BKTC) के मीडिया प्रभारी योगेश गौड़ ने बताया कि इस साल धाम के कपाट 12 मई को विधि-विधान से सुबह 6 बजे खुलेंगे.

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट 6 माह बंद रहते हैं और 6 महीने बाद कपाट खुलने की तिथि की घोषणा टिहरी राज दरबार में होती है. इसके लिए सबसे पहले डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत की ओर से गाङूघड़ा (तेल कलश) को श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से ले जाकर टिहरी राजदरबार को सौंपा जाता है. जिसके बाद राजमहल से कलश में तिल का तेल पिरोया जाता है. तिल का तेल पिरोने के बाद गाङू घड़ा नरेंद्र नगर राजदरबार से डिम्मर होते हुए श्री नृसिंह मंदिर, योग ध्यान बद्री पांडुकेश्वर से श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचाया जाता है और धाम के कपाट खुलने के बाद यह तेल कलश भगवान बद्रीनाथ के नित्य अभिषेक के लिए प्रयोग में लाया जाता है.

कब होती है केदारनाथ के कपाट खुलने की घोषणा?

गौरतलब है कि साल 2023 में 18 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद हुए थे. रिकॉर्ड तोड़ करीब 16 लाख श्रद्धालुओं ने बद्री विशाल के दर्शन किए थे. इस साल भी यह आंकड़ा बढ़ सकता है, जिसके लिए सरकार और प्रशासन ने अपने स्तर पर चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं हर साल ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन विधि-विधान के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की जाती है. हजारों की संख्या में भक्त कपाट खुलने की तिथि से जुड़ी रस्म के साक्षी बनते हैं. इस साल भी कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि के दिन यानि 8 मार्च को घोषित होगी.

Tags: Badrinath, Badrinath Dham, Kedarnath Dham, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *