दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम : कहा गया है कि बद्दुआ बहुत ही खराब होती है. बद्दुआ पत्थर कोई पिघला देती है. इसलिए हमें किसी की बद्दुआ नहीं लेनी चाहिए. ज्योतिषाचार्य पं पंकज पाठक ने बताया कि हमें हमेशा ही सभी से विनम्र पूर्वक व्यवहार रखना चाहिए. सभी से अच्छे से बात करना चाहिए. हमें किसी भी व्यक्ति का दिल नहीं दुखाना चाहिए या ना ही किसी का नुकसान करना चाहिए. अगर हम किसी का बुरा करते हैं, तो हमें उसकी बद्दुआ लगती है. इसके बाद बहुत बार ऐसा होता है कि व्यक्ति जबरदस्त योग्यता, कठोर परिश्रम एवं लगातार प्रयासों के बाद भी सफलता प्राप्त नहीं कर पाता है. इस एक कारण के चलते बड़े से बड़े धनी व्यक्ति को भी दुर्भाग्यपूर्ण जीवन जीना पड़ता है.
पं पंकज पाठक ने कहा कि हम जाने-अनजाने में किसी गरीब का दिल दुखा देते हैं. वे प्रत्यक्ष तौर पर हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाते है, लेकिन उनके दिल से निकली हाय हमारी पूरी जिंदगी को तहस नहस कर देती है. ऐसा होने पर बनते हुए काम बिगड़ जाते हैं, विवाह नहीं हो पाता, संतान होने में बाधा आती है, घर में कर्जा बना रहता है. ऐसे में आप कुछ उपाय करके बद्दुआ से बच सकते हैं.
जानें बद्दुआ से कैसे बचें
अगर आपके भी कार्यों में अड़चनें आ रही है, तो हो सकता है कि आपको भी किसी की बद्दुआ लगी हो है. तो आप इससे निजात पाने शुक्रवार की रात को सात साबुत लाल मिर्च, सात जायफल, सात फिटकरी के टुकड़े एवं थोड़े से काले तिल को एक कपडे़ की पोटली में बांधकर घर में रख दीजिए. इसके बाद आप दूसरे दिन सुबह जल्द उठकर भगवान का ध्यान कीजिये एवं उनसे प्रार्थना करिये हे प्रभु हमारे जीवन की सभी समस्याओं को दूर करो, रोग, शोक एवं दुख को घर से बाहर निकालो. फिर इसके बाद पोटली को किसी सुनसान स्थान पर पीपल के पेड़ की जड़ में दबा दीजिए इससे आपको तुरंत राहत मिलेगी.
शिव शिव का करें जप
आप रोजना भगवान शिव के मंदिर में बैठकर कम से कम एक घड़ी तक शिव-शिव का जप कीजिये. ऐसा करने से न केवल बद्दुआ का असर खत्म होगा साथ ही अन्य सभी कष्ट एवं समस्याएं भी समाप्त हो जाएंगी. लेकिन, वैसे तो हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि सच्चे दिल से दी गई किसी की हाय या बद्दुआ का कोई उपाय नहीं है. फिर भी यदि आप बद्दुआ देने वाले व्यक्ति की सेवा करें. उसकी सहायता करके उस व्यक्ति का भरोसा जीत लेते हैं, तो भी बद्दुआ का प्रभाव पूर्णत: समाप्त हो जाता है.
.
Tags: Astrology, Hoshangabad News, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 11:03 IST