विकाश पाण्डेय/सतना: सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दिदौंध में बदहाल सड़क से परेशन ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में वोट नहीं करने का एलान किया है. सड़क न होने की वजह से ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं. आलम यह है कि अगर थोड़ी भी बारिश हो जाती तो ग्रामीणों का गांव से बाहर निकलना दुसवार हो जाता हैं. यहां तक की बच्चें भी स्कूल नहीं जा पाते हैं. इन्ही मुश्किलों से परेशान ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क नहीं बनाए जाने पर विधानसभा चुनाव के बहिष्कर की चेतावनी दी है.
ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से हम बदहाल सड़क की समस्या को लेकर अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं. अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन में ज्ञापन सौंप रहे हैं. इसके बाबजूद कहीं भी किसी तरह की सुनवाई नहीं हो रही है. इसीलिए हम ग्रामीणों ने सहमति बनाई की जब हमे मूल भूत सुविधाओं के लिए भटकना ही हैं तो हम वोट क्यों दें.
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी नहीं बनी सड़क.
2 वर्ष पूर्व रैगांव विधनसभा के उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनदर्शन यात्रा में ग्राम पंचायत दिदौंध की 7 किलोमीटर की सड़क के निर्माण को लेकर घोषणा की थी. जिसके बाद भी आज तक किसी तरह का निमार्ण कार्य सुरु नहीं हो पाया.
ग्रामीणों ने शुरू किया अनशन.
प्रशासन की उदाशीनता से परेशान ग्रामीणों ने गांव के मुख्य द्वार पर अनशन सुरु कर दिया है. जो सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर ही खत्म किया जायेगा. इस पूरे मामले में जब कोठी क्षेत्र के तहसीलदार कमलेश सिंह भदौरिया से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कि हमने विभाग को पत्र लिखा है आगे की कार्यवाही विभाग द्वारा की जाएगी.
.
FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 19:05 IST