बदल रहा है खूंखार माना जाने वाला ये समाज, खतरनाक हथियारों से है कनेक्शन

खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन में खूंखार माना जाने वाला समाज अब बदल रहा है. इस समाज ने अब अपराध मुक्ति के लिए शपथ भी ले ली है. दरअसल, खरगोन पुलिस ने सामाजिक बदलाव के लिए अनूठी पहल की है. पुलिस ने अब अवैध हथियार बनाने वाले सिकलीगर समाज को मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा में कदम उठाया है. अपराध से मुक्ति के लिए खरगोन पुलिस ने बाकायदा “आ अब लौट चलें” नाम से अभियान चलाया है. पुलिस 28 दिसंबर की शाम देश में अवैध हथियारों के लिए बदनाम सिगनुर गांव पहुंची. यहीं से पुलिस ने इस अभियान की शुरुआत की. पुलिस ने सिगनुर गांव में लोगों को अवैध हथियार निमार्ण नहीं करने की शपथ दिलाई.

पुलिस अब प्रशासन के माध्यम से सिकलीगर समाज को रोजगार से जोड़ेगी. अपराध की दुनिया से मुक्ति दिलाकर पुलिस अब इस समाज के लोगों को कुटीर उधोग और स्वयं सहायता समूह के माध्यम रोजगार से जोड़ेगी. यह पूरा अभियान एसपी धर्मवीर सिंह की अगुवाई में चलाया जा रहा है. गौरतलब है कि खरगोन जिले के सिकलीगर समाज के खतरनाक हथियार पंजाब, दिल्ली, हरियाण, महाराष्ट्र, पूना, उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश मे सप्लाइ होते हैं. पुलिस अब अवैध हथियार निर्माण करने वाले हर शख्स का डाटा तैयार करेगी और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ेगी.

लोगों ने किया पुलिस की पहल का स्वागत
पुलिस के अभियान के दौरान News18 की टीम ग्राउण्ड जीरो पर पहुंची. टीम ने मौके पर मौजूद एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल और सिकलीगर समाज से जुड़े ज्ञानी लक्ष्मण सिंह से खास बातचीत की. एएसपी बघेल ने बताया कि समाज के लोगों को समझाइश दी गई है. इन लोगों ने पुलिस के अभियान के तहत शपथ ली है कि अब अवैध हथियार का निर्माण नहीं करेंगे. पुलिस ने देश में अवैध हथियार के लिए बदनाम गांव सिगनुर से एसपी धर्मवीर सिंहसाहब के निर्देश पर आ अब लौट चलें अभियान की शुरुआत की है. इधर सिकलीगर समाज से जुड़े लोगों ने भी पुलिस की पहल का स्वागत किया है. ज्ञानी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि हमने शपथ ली है कि अब पूर्वजों से चले आ रहे अवैध हथियार निर्माण का काम नही करेंगे. बदनामी की दलदल से बहार आकर पुलिस और प्रशासन की पहल से रोजगार से जुड़ेंगे.

Tags: Bhopal news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *