डीएम-एसएसपी बीते दिनों बड़हलगंज पहुंचे और थोड़ी सख्ती दिखाई तो वहां घंटों लगने वाला जाम तुरंत खत्म हो गया। अतिक्रमण हटाया गया तो नजारा ही बदल गया। अब वहां पर सरपट वाहन दौड़ रहे हैं। शहर में भी ऐसे ही हर सड़क से कब्जे और बीच में आ रहे खंभे हटाकर ठोस इंतजाम किए जाएं तो हालात सुधर जाएं। सारी सड़कों पर वाहन फर्राटा भरने लगेंगे।
शहर में जाम पर अंकुश के लिए अफसर भागदौड़ तो कर रहे हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई का अब भी इंतजार है। यहां जाम की प्रमुख वजह अतिक्रमण तो है ही, सड़क पर बिजली और टेलीफोन के खंभे भी स्थिति बिगाड़ रहे हैं। भूमिगत केबल होने के बावजूद टेलीफोन के खंभे अब भी सड़कों पर बरकरार हैं।
शहर में जाम के प्रमुख केंद्र शास्त्री चौक, गोलघर, गणेश तिराहा, विजय चौक, सुमेर सागर, मोहद्दीपुर में न तो सड़क चौड़ी की गई और न ही कुछ नया काम। इन रास्तों से टेलीफोन, बिजली के खंभे हटाए जाएं और अतिक्रमण से मुक्त करा दिया जाए तो वाहन सरपट दौड़ने लगेंगे।
इसे भी पढ़ें: घर से गई तो युवती बोली- प्रेमी संग रहूंगी… अब दर्ज कराया दुष्कर्म का केस, कई और गंभीर आरोप लगाए