बदल गया नजारा: हटें कब्जे-खंभे तो बड़हलगंज की तरह हर सड़क पर सरपट दौड़ेंगे वाहन, इस वजह से हो रही परेशानी

डीएम-एसएसपी बीते दिनों बड़हलगंज पहुंचे और थोड़ी सख्ती दिखाई तो वहां घंटों लगने वाला जाम तुरंत खत्म हो गया। अतिक्रमण हटाया गया तो नजारा ही बदल गया। अब वहां पर सरपट वाहन दौड़ रहे हैं। शहर में भी ऐसे ही हर सड़क से कब्जे और बीच में आ रहे खंभे हटाकर ठोस इंतजाम किए जाएं तो हालात सुधर जाएं। सारी सड़कों पर वाहन फर्राटा भरने लगेंगे।

शहर में जाम पर अंकुश के लिए अफसर भागदौड़ तो कर रहे हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई का अब भी इंतजार है। यहां जाम की प्रमुख वजह अतिक्रमण तो है ही, सड़क पर बिजली और टेलीफोन के खंभे भी स्थिति बिगाड़ रहे हैं। भूमिगत केबल होने के बावजूद टेलीफोन के खंभे अब भी सड़कों पर बरकरार हैं।

शहर में जाम के प्रमुख केंद्र शास्त्री चौक, गोलघर, गणेश तिराहा, विजय चौक, सुमेर सागर, मोहद्दीपुर में न तो सड़क चौड़ी की गई और न ही कुछ नया काम। इन रास्तों से टेलीफोन, बिजली के खंभे हटाए जाएं और अतिक्रमण से मुक्त करा दिया जाए तो वाहन सरपट दौड़ने लगेंगे।

इसे भी पढ़ें: घर से गई तो युवती बोली- प्रेमी संग रहूंगी… अब दर्ज कराया दुष्कर्म का केस, कई और गंभीर आरोप लगाए

दृश्य एक

विजय चौक : चौराहे पर ही खंभे, दुकानों के बाहर अतिक्रमण

मंगलवार दोपहर एक बजे के करीब विजय चौक पर बड़ी मुश्किल से वाहन निकल रहे थे। चौराहे पर ही दोनों तरफ टेलीफोन व बिजली के खंभे हैं। बगल में ही उसकी आड़ में समोसे की दुकान है। समोसा खाने वालों की बाइक सड़क पर खड़ी थी। आधे रोड पर कब्जा हो गया है। बाईं ओर जाने वालों को भी बीच रोड तक आना पड़ रहा था। आगे बढ़ने पर सुमेर सागर रोड पर दोनों ही तरफ दुकान के बाहर कब्जा है। हेलमेट की दुकान अंदर है और सामान सड़क पर सजाया गया है। थोड़ा आगे बढ़ने पर निर्माणाधीन कांप्लेक्स के पास सड़क पर ही बाइक बनाने वाले मिस्त्री है। कोई ऐसा दुकान नहीं है, जहां पर तीन-चार बाइक बनने को न आई हो। जाहिर है कि इतनी बाइक स्थायी रूप से सड़क पर है तो चलने के लिए रास्ता नहीं बचेगा। यह हाल आगे तक है। थोड़ा आगे बढ़ने पर जटाशंकर तिराहा पर ठेले वालों का कब्जा है और इस रोड से ही धर्मशाला की ओर से आने वाले लोग शहर में इंट्री करने के लिए आते हैं। इस रोड से सिर्फ अतिक्रमण को हटा दिया जाए तो जाम को खत्म किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: एम्स के ट्राॅमा सेंटर में छह बेड का आईसीयू शुरू, इमरजेंसी में बेड हुए दोगुने

 

दृश्य दो

गणेश तिराहा : तिराहे पर ही ट्रांसफार्मर, दुकानों के बाहर कब्जा

दोपहर 1.40 बजे के करीब ट्रैफिक को मैनुअल चलाया जा रहा था। इस वजह से जाम ज्यादा तो नहीं था, लेकिन गाड़ियों की रफ्तार कम जरूर थी। इसकी वजह है कि गणेश रोड पर वाहन खड़े थे। दोनों ही पट्टी पर वाहन होने की वजह से सड़क संकरी हो गई थी। इस वजह से गाड़ियों को निकलने में दिक्कत हो रही थी। गणेश तिराहा से विजय चौक जाने वाला रोड शुरू होते ही ट्रांसफार्मर लगा है। इसकी आड़ में वाहन खड़े होते हैं, जिससे सड़क संकरी हो गई है। आगे बढ़ने पर शाही मार्केट के बाहर कोई भी वाहन पार्किंग में नहीं लेकर जाता है। इलेक्ट्रानिक बाजार होने की वजह से यहां पर भीड़ रहती है और एक लाइन से करीब 100 से अधिक वाहन हमेशा की तरह ही मंगलवार को भी खड़े थे। सड़क के दोनों ओर वाहन होने की वजह से सड़क संकरी हो गई थी। इस वजह से लोगों के वाहन रफ्तार नहीं पकड़ पा रहे थे। आगे नगर निगम का कूड़ाघर है, जिसके बाहर कूड़ा होने की वजह से जानवर रहते हैं और इससे बच-बचाकर लोग बीच रोड में चलने को मजबूर थे।

इसे भी पढ़ें: सांसद रविकिशन ने की गोरखपुर के रास्ते राजधानी एक्सप्रेस चलाने की मांग

दृश्य तीन

काली मंदिर तिराहा : सड़क किनारे ही गाड़ियों की मरम्मत का काम

मंगलवार दोपहर 2.10 बजे के करीब काली मंदिर के सामने ऑटो वालों का कब्जा था। ई-रिक्शा वाले ऑटो के बगल में लगाकर सवारी भरने की कोशिश कर रहे थे। इन सब की वजह से जाम लगने लगा। अचानक एक ट्रैफिक का सिपाही आया और हटाया तो चंद सेकेंड में ही जाम खत्म हो गया। पुलिस लाइंस की ओर जाने वाले रोड पर एक तरफ लाइन से गाड़ी मरम्मत करने वालों का कब्जा है। बाइक से लेकर चार पहिया तक सड़क पर खड़े रहते हैं और मरम्मत का काम घंटों चलता है। मंगलवार को भी यही नजारा रहा। दोपहर में एक लाइन से रोड पर कम से कम 50 चार पहिया और 30 दो पहिया वाहनों की मरम्मत हो रही थी। इसी वजह से सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है। यहां पर भी बिजली के खंभे हैं, जिसे अभी तक नहीं हटाया गया है। कई जगहों पर सड़क किनारे पुराने ट्रैफिक लाइट भी हैं। इसका अब इस्तेमाल नहीं होता है, लेकिन वह आज भी जगह घेरे खड़े हैं।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों की मार…मुर्गे से भी दोगुने भाव लहसुन के, जानिए क्यों बढ़ी कीमत

दृश्य चार

गोलघर : बाजार में कार-बाइक, पार्किंग खाली

गोलघर में अतिक्रमण हटाया गया तो सड़क चौड़ी हुई, लेकिन एक बार फिर कार वालों ने कब्जा कर लिया है। दुकानों पर खरीदारी के लिए आने वाले पार्किंग में कार नहीं ले गए थे। मंगलवार दोपहर में 2.35 बजे के करीब पूरे बाजार में सड़क किनारे ही वाहन खड़े थे। पार्किंग में महज चार से पांच कारें ही खड़ीं थीं। बताया गया कि गाड़ियां व्यापारियों की ही थीं। यानी बाजार में खरीदारी के लिए आने वालों ने अपने वाहन को पार्किंग तक पहुंचाया ही नहीं था। पार्किंग में वाहन न जाने की वजह से दुकानों के बाहर दोनों ही तरफ से सड़क संकरी हो गई थीं। अब सड़क संकरी होगी तो जाहिर है कि जाम लगेगा ही। दूसरे यहां दुकान के कर्मचारी भी अपने वाहनों को दुकान के बाहर ही खड़ी करते हैं। इस वजह से सफेद पट्टी तक उनके ही वाहन से भर जाते हैं और इसके बाद आने वाले ग्राहकों के वाहन सड़क पर रहते हैं। इस वजह से दो लेन पार्किंग की ही हो जाती है, बची सड़क पर यातायात चल रहा था।

इसे भी पढ़ें: जेल में गैंगवार का खतरा…सुधीर-राकेश समेत पांच माफिया किए गए इधर-उधर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *