हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया बनाम विंडीज पहला वनडे 2 फरवरी को खेला जाएगा
खतरनाक वेस्टइंडीज की टीम वनडे सीरीज में कर सकती है कमाल
वनडे सीरीज में पैट कमिंस नहीं करेंगे ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब दोनों टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज में दो दो हाथ करने को तैयार हैं. मेजबान ऑस्ट्रेलिया और विंडीज के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी अनुभवी स्टीव स्मिथ संभालेंगे. स्मिथ को पैट कमिंस की जगह कप्तान बनाया गया है. कमिंस सहित ऑस्ट्रेलिया ने अपने 5 बड़े खिलाड़ियों को वनडे सीरीज में आराम दिया है. ट्रेविस हेड उप कप्तान की भूमिका में होंगे. दोनों टीमें वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ेंगी. विंडीज ने मौजूदा दौरे पर वनडे सीरीज से पहले दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को ड्रॉ कराई थी. कैरेबियाई टीम ने गाबा टेस्ट मैच जीतकर इतिहास कायम किया था. वनडे सीरीज में भी मेजबान ऑस्ट्रेलिया को कैरेबियाई टीम से सावधान रहना होगा.
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम (AUS vs WI) वनडे सीरीज में अभी तक अपने घर में अजेय रही है. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के कंधों पर कंगारू टीम का रुतबा बरकरार रखने की जिम्मेदारी है. वैसे स्मिथ का विंडीज के खिलाफ अभी तक प्रदर्शन शानदार रहा है. साल 2010 में पहली बार विंडीज के खिलाफ वनडे खेलने वाले स्मिथ 5 पारियों में कैरेबियाई टीम के खिलाफ 277 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 55.40 का रहा है वहीं स्ट्राइक रेट 74.06 रहा है. स्मिथ विंडीज के खिलाफ वनडे में 3 हाफ सेंचुरी जड़ चुके हैं.
स्मिथ की कप्तानी में 27 वनडे जीत चुका है ऑस्ट्रेलिया
सैंड पेपर प्रकरण से पहले स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के तीनों फॉर्मेट में कप्तान थे. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 27 वनडे जीते हैं जबकि 25 गंवाए हैं. बतौर कप्तान स्मिथ का वनडे में रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने कप्तान के तौर पर 55 वनडे में 2006 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 12 अर्धशतक ठोके हैं. उनका बेस्ट स्कोर 168 रन रहा है. स्मिथ वनडे इंटरनेशनल में 5000 का आंकड़ा पार कर चुके हैं. 34 साल के स्मिथ के नाम 155 वनडे में 5356 रन दर्ज हैं जिसमें 12 शतक और 32 अर्धशतक शामिल है.
नहीं दिखेंगे कमिंस, स्टार्क, हेजलवुड, मार्श और कैरी
विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड सहित मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी दिखाई नहीं देंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने 5 बड़े खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद पहली बार वनडे खेलने उतर रही है. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल भारत में वनडे विश्व कप पैट कमिंस की कप्तानी में जीता था.
.
Tags: Australia vs west indies, Pat cummins, Steve Smith
FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 16:51 IST