बदली किस्मत! महिला मजदूर बनीं मालिक, अब 4 कट्ठे खेत से हो रही 70 हजार की कमाई

रितेश कुमार/समस्तीपुर: जिले में पुरुष तो पुरुष अब महिला किसान भी खेती में हाथ आजमा रही हैं. साथ ही लोगों के लिए मिसाल बन गई हैं. जिले के वारिसनगर महुदा गांव की महिला किसान की कहानी काफी गजब है. उन्होंने 40 हजार रुपया में खेत भरना पर लेकर सब्जी की खेती शुरू की. अब वह खेत में भिंडी लगाकर बेहतर उत्पादन कर रही हैं. बताया जाता है कि पहले यह दूसरे के खेतों में काम करने के लिए जाती थी. जहां उन लोगों के खेतों में फसल को देख उन्होंने खुद खेती करने का फैसला लिया. जिसके बाद दूसरे से 40 हजार में 4 कट्ठा खेत भरना पर लेकर उक्त खेत में भिंडी की लगाई. अब इससे काफी अच्छा मुनाफा कमा रही हैं.

महिला किसान सुलेखा देवी ने बताया कि मैंने 4 कट्ठा खेत भरना पर लिया. फिर इस छोटे से खेत के टुकड़े पर धान, गेहूं लगा,  पर मुनाफा नहीं हुआ. इन सब समस्याओं को देखते हुए 4 कट्ठा खेत में भिंडी लगा दी. महिला किसान ने आगे बताया कि अभी भिंडी इस सप्ताह से टूटनी शुरू हो गई है. वही नई और ताजी फसल होने के कारण हमारी भिंडी मार्केट में जाते ही ग्राहक इसे खरीदने को टूट पड़ते हैं.


1 से 3 दिन में टूटते हैं 1-2 क्विंटल भिंडी
महिला किसान सुलेखा देवी ने बताया कि हम पहले दूसरे लोगों के खेत में काम करते थे. वहां की फसलों को देखकर मेरा भी मन खुद की खेती करने का करता था. इसके बाद हमने 4 कट्ठा खेत 40 हजार में भरना पर लेकर खेती की शुरुआत कर दी. 4 कट्ठा खेत में भिंडी लगाई.

इतना देगा मुनाफा
हमारे खेत में पहले सप्ताह से ही फसल टूटना शुरू हो गया है. लेकिन मार्केट में भिंडी की कीमत काफी कम मिल रही है.  हर 2 से 3 दिन में 1 से 2 क्विंटल भिंडी निकलती है. इस समय 15-20 किलो भिंडी निकलती है, जिससे महीने का करीब 70 हजार रुपए मुनाफा देगा.

.

FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 12:52 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *