बदला-बदला नजर आएगा IGIA, टर्मिनल-3 में फुल उलट-पलट की तैयारी, जानिए प्‍लान

Delhi Airport. दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआईए) पर जल्‍द ही सबकुछ बदला-बदला नजर आएगा. एयरपोर्ट टर्मिनल के इंट्री-गेट से लेकर बोर्डिंग गेट तक फुल उलट-पलट की तैयारी है. जी हां, मुसाफिरों की परेशानियों को लेकर संजीदा विमानन मंत्रालय ने ब्‍यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्‍योरिटी (बीसीएएस) की देखरेख में एयरपोर्ट ऑपरेटर डायल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), कस्‍टम विभाग और इमीग्रेशन ब्‍यूरो को व्‍यापक बदलाव के निर्देश दिए थे. 

विमानन मंत्रालय के निर्देशों पर अमल करते हुए एयरपोर्ट एजेंसीज ने एक मेगा प्‍लान तैयार किया है, जिसके आधार पर अब चरणवद्ध तरीके से बदलाव किए जाएंगे. यात्रियों को ये बदलाव टर्मिनल के इंट्री गेट से लेकर एयरोब्रिज के बोर्डिंग-गेट तक नजर आएंगे. इसकी शुरूआत टर्मिनल-थ्री के आठों इंट्री गेट पर डिजी यात्रा स‍िस्‍टम इंस्‍टॉलेशन के साथ हो चुकी है. चलिए अब आपको बताते हैं कि आईजीआई एयरपोर्ट के किस एरिया में किस तरह के बदलाव हो चुके हैं और जल्‍द कौन से बदलाव होने वाले हैं.

Changes at Delhi Airport, New plan for changes at Delhi Airport, Delhi Airport Tour, Delhi Airport, IGI Airport, Aviation Ministry, DGCA, CISF, BCAS, DIAL, Delhi Police, IGI Airport Police, Airport Diary, Airport News, Airport News Update, Delhi Airport News, Delhi Airport News Update, Delhi Airport Flight Status, Today's Flight Status, दिल्‍ली एयरपोर्ट पर बदलाव, दिल्‍ली एयरपोर्ट पर बदलाव का नया प्‍लान, दिल्‍ली एयरपोर्ट का टूर, दिल्‍ली एयरपोर्ट, आईजीआई एयरपोर्ट, विमानन मंत्रालय, डीजीसीए, सीआईएसएफ, बीसीएएस, डायल, दिल्‍ली पुलिस, आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस, एयरपोर्ट डायरी, एयरपोर्ट न्‍यूज, एयरपोर्ट न्‍यूज अपडेट, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज अपडेट, दिल्‍ली एयरपोर्ट फ्लाइट स्‍टेटस, आज का फ्लाइट स्‍टेटस,

आईजीआई एयरपोर्ट के चेकइन एरिया में लगे चेकइन कियोस्‍क.

टर्मिनल इंट्री गेट: आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-थ्री के सभी इंट्री गेट्स पर डिजी यात्रा‍ सिस्‍टम इंस्‍टॉल कर दिए गए हैं. अब यात्री का चेहरा ही उसका पहचान पत्र है और उसका ई-बोर्डिंग पास उसका पासवर्ड है. फिलहाल यह सुविधा घरेलू उड़ानों के यात्रियों के लिए हैं, जल्‍द ही यह सुविधा अंतर्राष्‍ट्रीय उड़ानों पर जाने वाले यात्रियों के लिए भी उपलब्‍ध कराए जाने की योजना है. 

चेक-इन एरिया: एयरपोर्ट के चेक-इन एरिया पर मानवीय हस्‍तक्षेप कम से कम करने के लिए सेल्‍फ चेक-इन कियोस्क और सेल्‍फ-बैगेज ड्रॉप फैसिलिटी लगाना शुरू कर दिए गए हैं. जल्‍द ही, यात्री अपने ई-बोर्डिंग पास की मदद से अपना बैगेज सेल्‍फ चेकइन कर सकेंगे. समय के साथ यह प्रक्रिया भी पूरी तरह से बिना मानवीय हस्‍तक्षेप के पूरी का जा सकेगी. 

प्री-इंबार्केशन सिक्‍योरिटी चेक: एयरपोर्ट के डोमेस्टिक और इंटरनेशनल प्री-इंबार्केशन सिक्‍योरिटी चेक को मिलाकर इंट्रीग्रेटेड प्री-इंबार्केशन सिक्‍योरिटी चेकिंग एरिया बनाने की तैयारी है. इस काम के पूरा होते ही डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट के पैसेंजर्स की सुरक्षा जांच एक ही जगह पर हो सकेगी. यह कवायद सुरक्षा जांच की लंबी लाइनों को कम करने के लिए किया जा रहा है.   

इमीग्रेशन एरिया: यरपोर्ट के इमीग्रेशन काउंटर्स पर लगने वाली लाइनों को खत्‍म करने के लिए ई-गेट्स और ई-बायोमैट्रिक सिस्‍टम लगाने का काम जारी है. एयरपोर्ट के इमीग्रेशन एरिया में इनका ट्रायल अभी भी जारी है. अभी तक के रिजल्‍ट बेहद सकारात्‍मक हैं. आईजीआई एयरपोर्ट के इमीग्रेशन एरिया को सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार करने की कोशिश की जा रही है.  

Changes at Delhi Airport, New plan for changes at Delhi Airport, Delhi Airport Tour, Delhi Airport, IGI Airport, Aviation Ministry, DGCA, CISF, BCAS, DIAL, Delhi Police, IGI Airport Police, Airport Diary, Airport News, Airport News Update, Delhi Airport News, Delhi Airport News Update, Delhi Airport Flight Status, Today's Flight Status, दिल्‍ली एयरपोर्ट पर बदलाव, दिल्‍ली एयरपोर्ट पर बदलाव का नया प्‍लान, दिल्‍ली एयरपोर्ट का टूर, दिल्‍ली एयरपोर्ट, आईजीआई एयरपोर्ट, विमानन मंत्रालय, डीजीसीए, सीआईएसएफ, बीसीएएस, डायल, दिल्‍ली पुलिस, आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस, एयरपोर्ट डायरी, एयरपोर्ट न्‍यूज, एयरपोर्ट न्‍यूज अपडेट, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज अपडेट, दिल्‍ली एयरपोर्ट फ्लाइट स्‍टेटस, आज का फ्लाइट स्‍टेटस,

आईजीआई एयरपोर्ट पर सेल्‍फ बैगेज ड्राप सिस्‍टम भी लगाए जा रहे हैं.

इसके अलावा, एयरपोर्ट पर प्री-इंबार्केशन सिक्‍योरिटी चेक एरिया और इमीग्रेशन चेक एरिया की लोकेशन को भी बदलने की तैयारी है. अभी के क्रम में इंटरनेशनल फ्लाइट के यात्री इमीग्रेशन चेक के बाद सिक्‍योरिटी स्‍क्रीनिंग के लिए जाते हैं. नई व्‍यवस्‍था में यात्रियों को पहले यात्रियों को इमीग्रेशन जांच से गुजरना होगा. इमीग्रेशन जांच पूरी होने के बाद यात्रियों की सिक्‍योरिटी स्‍क्रीनिंग होगी. फिलहाल यह व्‍यवस्‍था मुंबई एयरपोर्ट पर ही लागू है. मुंबई एयरपोर्ट पर हुए ट्रायल के बाद इस व्‍यवस्‍था को दिल्‍ली एयरपोर्ट पर भी लागू करने फैसला किया गया है.  

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Business news in hindi, Delhi airport, Delhi police, IGI airport

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *