बदलता मौसम पालतू जानवरों के लिए हो सकता है जानलेवा! पशु चिकित्सक ने दिए देखभाल के टिप्स

 रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. सर्दी से अब गर्मी का मौसम आने लगा है. जहां दिन में गर्मी का मौसम रहता है. वही रात में मौसम सर्द होता है. ऐसे बदलते मौसम में लोगो का बीमार होने का खतरा बना रहता है. इंसानों के साथ ही जानवरों के के बीमार होने के खतरा इन मौसम में सबसे अधिक होता है.

इस संबंध में राजकीय पशु चिकित्सालय हजारीबाग के डॉक्टर अनिल दास ने कहा कि बदलते मौसम में पालतू जानवरों में नई नई बिमारियां होने आम है. इसमें मुख्य रूप से प्रभावित विदेशी नस्ल के कुत्ते और विदेशी नस्ल की बिल्लियां होती है. इनका इम्यूनिटी सिस्टम यहां के मौसम से हिसाब से नही होता है. जिस कारण ये इन मौसम में बीमार पड़ते है.

पार्वो वायरस है एक्टिव
उन्होंने आगे बताया कि अभी के मौसम में कुत्तों में सर्वाधिक पार्वो वायरस का खतरा अधिक होता है. इस बीमारी में कुत्ते पानी बहुत पीते हैं, कुत्ते के मुंह से झाग निकलना और बदबूदार दस्त करना, इस बीमारी की पहचान है. बीमारी का उपचार समय पर नहीं हुआ तो यह कुत्तों के लिए जानलेवा हो सकता है. वैक्सीनेशन इस बीमारी से बचने का सबसे कारगर उपाय है. लेकिन अगर फिर भी पार्वों वायरस हो जाता है. तो उसका उपचार दो दिन के अंदर अवश्य करवाना चाहिए.

ऐसे रखे बदलते मौसम में ख्याल
उन्होंने आगे बताया कि इस बदलते मौसम में अपने पालतू जानवरों को मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी बुखार से बचाने के लिए उनके डाइट पर विशेष रूप से ध्यान देना है. इसके साथ ही उनके डाइट में प्रोटीन भोजन देना है. उनकी ग्रूमिंग समय से करवाना चाहिए, इस मौसम में पालतू जानवर के नाक और कान सुख जाते है. ऐसे में उसको मॉइश्चराइजर रखना है. जानवरों के बैठने वाली जगह से साफ सफाई विशेष रूप से रखनी है.

Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *