सत्यम कुमार/भागलपुर : ठंड का सितम बदस्तूर जारी है. ऐसे में बच्चों से लेकर बूढ़े तक इसके चपेट में आ रहे हैं. लेकिन, बच्चों को सबसे अधिक ठंड लगती है, क्या कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है. शून्य से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों को खासकर ठंड के मौसम में संभल कर रहना चाहिए, छोटे बच्चों को संभाल कर रखना चाहिए. इसके पीछे की वजह है की बड़ों के मुकाबले उन्हें तीन गुना अधिक ठंड लगती है. इसपर विशेष जानकारी शिशु विशेषज्ञ डॉ. अजय सिंह ने दी. उन्होंने ठंड लगने के कारण और इससे बचाने के उपाय बताए.
जानिए बच्चों को क्यों लगती है अधिक ठंड
डॉ. अजय सिंह ने बताया किजब छोटे बच्चे होते हैं, तो उनकी कोशिकाओं की जो छिद्र होती है व त्वचा की छिद्र वह बड़े लोगों के मुकाबले बड़ा होता है. जिससे उन्हें ठंड काफी अधिक लगती है. आपको बता दें कि सरकारी अस्पताल व प्राइवेट अस्पताल तक में रोग से ग्रस्त शिशु पहुंच रहे हैं, और सबसे अधिक उन्हें ठंड का ही असर बताया जा रहा है.
बच्चों को ऐसे बचाएं ठंड से
बच्चों को ठंड से बचने की तरीका भी बताया है. उन्होंने कहा कि खास कर जब भी आप बच्चों का मालिश करें तो तेल में लहसुन का प्रयोग जरूर करें. इससे बच्चे की बॉडी गर्म रहती है. बाइक पर बच्चों को लेकर बिल्कुल भी ना चले. अगर आप कहीं भी बच्चे को बाहर घूमने ले जा रहे हैं तो नाक उनका अवश्यक ढक कर रखें, क्योंकि कान, त्वचा के साथ-साथ नाक से भी बहुत अधिक ठंड लगती है. नाक से सीधे फेफड़ों पर असर करता है, और इससे बच्चों की बॉडी अकड़ने लगती है. जिससे बच्चों की मौत की संभावना अधिक हो जाती है.
यह गलती बिल्कुल न करें
ठंड में बच्चों को लेकर आप बिल्कुल भी यह गलती ना करें. बच्चों को पूरी तरीके से ढक कर रखें. ट्रैवल करने से बच्चों के साथ बचें. साथ ही आपको बता दें कि अगर नवजात शिशु है तो उनकी मां को भी विशेष ख्याल रखना होगा. ठंड के दिनों में ठंडा पानी से स्नान करने से बचे, साथ ही उन्होंने बताया कि खाने-पीने में भी ठंडी चीजों का प्रयोग ना करें. इससे उनके बच्चों पर भी असर पड़ता है. क्योंकि नवजात बच्चे मां के स्तनपान पर जिंदा रहते हैं. इसलिए अगर मां सावधानियां नहीं बरतती है तो उसका असर बच्चों पर भी पड़ता है.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Life, Local18
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 10:41 IST