बड़े भाई ने छोटे ‘भाई’ के सिर में दे मारी चूल्हे की जलती हुई लकड़ी, मौत

हाइलाइट्स

टोंक जिले में हुई वारदात
दोनों भाइयों में चल रहा था विवाद
छोटे भाई की हत्या कर फरार हुआ बड़ा भाई

दौलत पारीक.

टोंक. राजस्थान के टोंक जिले के ककराज कलां गांव में आपसी विवाद में बड़े भाई ने लकड़ी से वार कर अपने ही छोटे भाई की जान ले ली. आरोपी बड़े भाई ने चूल्हे की जलती हुई लकड़ी उसके सिर में दे मारी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में हत्या की इस खौफनाक वारदात का खुलासा कर आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है.

पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि वारदात टोंक जिले के बरौनी थाना इलाके में ककराज कलां गांव में सोमवार को हुई. वहां बुद्धिप्रकाश नाम के शख्स ने अपने जीजा की हत्या का मामला दर्ज कराया है. थानाधिकारी ओमप्रकाश के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि परिजन हत्या की इस वारदात को दुर्घटना का रूप देने की फिराक में थे. लेकिन वे अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाए.

राजस्थान: भारी पड़ा बड़े भाई का गुस्सा, छोटे 'भाई' के सिर में दे मारी चूल्हे की जलती हुई लकड़ी, मौत

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया
हत्या के शिकार हुए युवक का नाम रमेश गुर्जर है. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो सामने आया कि रमेश और उसके बड़े भाई हरीराम गुर्जर काफी समय से विवाद चल रहा था. सोमवार को उनमें फिर कहासुनी हुई. उसके बाद यह विवाद बढ़ गया. इस पर आवेश में आकर हरिराम गुर्जर ने जलते हुए चूल्हे से लकड़ी निकालकर रमेश के सिर पर वार कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते मामले की तह तक पहुंच गई
वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव के हालात देखते अंदाजा लगा लिया कि मामला हत्या का लग रहा है. पुलिस ने तत्काल टीम का गठन कर सूचनाएं एकत्र करनी शुरू कर दी. इस दौरान दोनों भाइयों में आपसी विवाद की कहानी सामने आई. उसके बाद पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते मामले की तह तक पहुंच गई.

आरोपी बड़े भाई के कपड़े खून से सने हुए थे
थानाधिकारी ने आरोपी हरिराम गुर्जर की तलाश के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी. बाद में आरोपी को छोटी ककराज से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी राजस्थान छोड़कर भागने की फिराक में था. उसके पहने हुए कपड़े भी खून से सने हुए मिले. कड़ाई से गई पूछताछ में उसने अपने छोटे भाई को मौत के घाट उतारना स्वीकार कर लिया.

Tags: Crime News, Murder case, Rajasthan news, Tonk news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *