सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. कोठी थाना क्षेत्र के छिटीया मोड़ मौहार गांव में रहने वाले कोल परिवार में कनछेदन का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान डीजे की धुन में लोग नाच रहे थे. यह कनछेदन राकेश कोल के बेटे और बेटी का था. इस कनछेदन कार्यक्रम में उसके पूरे परिवार और गांव के आसपास के लोग शामिल हुए थे. शुक्रवार और शनिवार की देर रात डीजे की धुन में लोग नाचते गाते रहे. इसी दौरान रात ज्यादा हो जाने पर कनछेदन होने वाले बच्चों के पिता ने डीजे बंद करवा दिया.
डीजे बंद होने पर राकेश के छोटे भाई राजकुमार कोल नाचने की जिद करने लगा और डीजे फिर चालू करने के लिए बोला. लेकिन बड़े भाई राकेश ने डीजे बजाने से मना कर दिया. फिर क्या छोटे भाई राजकुमार को बड़े भाई की यह बात नागवार गुजरी. फिर उसने घर में रखी कुल्हाड़ी को उठाया और राजकुमार ने बड़े भाई राकेश पर हमला कर दिया. कुल्हाड़ी लगते ही राकेश खून से लहूलुहान हो गया और पल भर में घटनास्थल पर ही उसमें दम तोड़ दिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इसके बाद पूरे परिवार में चंद घंटों की खुशियां मातम में बदल गई. मामले की सूचना कोठी थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. फिर मृतक के शव को पीएम पंचनामा कार्रवाई के लिए शव ग्राह में रखवाया. वहीं पूरे मामले की जांच फॉरेंसिक टीम के द्वारा भी कराई जा रही है.

पुलिस ने घेराबंदी कर भाग रहे आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर हर पहलू की जांच में पुलिस जुट गई है. डीजे को लेकर बड़े भाई राकेश कोल की हत्या के आरोपी छोटे भाई राजकुमार कोल को कोठी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया है.
.
Tags: Crime News, Madhya pradesh news, Mp news, Satna news
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 16:12 IST