बड़े चाव से मच्छर वाला बर्गर खाते हैं लोग, 5 लाख मच्छरों से बनती है 1 टिक्की, वीडियो हैरान कर देगा

बड़े चाव से मच्छर वाला बर्गर खाते हैं लोग, 5 लाख मच्छरों से बनती है 1 टिक्की, वीडियो हैरान कर देगा

मच्छर के बारे में जब भी हम सोचते हैं तो हमारा अनुभव बुरा ही होता है. मच्छर हमें परेशान करता है, काटता है, जिससे हमारी नींद खराब होती है. ख़ैर, मच्छर से जुड़ा हुआ एक मामला सबको हैरान कर रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो के अनुसार, मच्छर से बने बर्गर को खाते हैं लोग. अफ्रीका में ये देखने (Mosquito Burger In Africa) को मिला है कि लोग मच्छरों को पकड़ कर उसकी टिक्की बनाते हैं और उसे तल कर बर्गर के साथ मिलाकर खाते हैं.जानकारी के अनुसार, इस बर्गर को लोग काफी पसंद भी करते हैं.  इस मच्छर वाले बर्गर के टेस्ट को लोग काफ़ी पसंद करते हैं. लोगों का मानना है कि इस बर्गर में बहुत ही ज्यादा प्रोटीन की मात्रा है, जो शरीर के लिए लाभदायक है.

यह भी पढ़ें

देखें वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में जानकारी दी गई है कि मच्छर वाले बर्गर का स्वाद बेहतरीन होता है. इसे लोग बड़े ही चाव से खाते हैं. दरअसल, बरसात के मौसम में हर साल विक्टोरिया झील के पानी से मच्छर पैदा होते हैं और झुंड बनाकर उड़ते हैं. ऐसे में स्थानीय लोग इन मच्छरों को पकड़कर जमा कर लेते हैं फिर से आपस में मिलाकर तवा या फ्राई पैन पर पका लेते हैं.

एक टिक्की के लिए 5 लाख मच्छर

जानकारी के अनुसार, एक बर्गर की टिक्की बनाने के लिए 5 लाख मच्छरों को इकट्ठा किया जाता है. फिर उसे अच्छे से मिला लिया जाता है. मच्छरों को मिलाने के बाद उसे तवा पर तेल की मदद से पका लिया जाता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *