बड़ी सौगात: सीएम योगी से अब WhatsApp पर सीधे जुड़ सकेंगे लोग, यूपी सरकार ने लॉन्च किया चैनल

ऋषभ चौरसिया/लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नई पहल की शुरुआत की है. इस पहल के तहत प्रदेश के नागरिक अब व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से सीधे मुख्यमंत्री ऑफिस के साथ संवाद कर सकेंगे. दरअसल सीएम योगी के निर्देश पर लोगों के साथ संवाद स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश के नाम से व्हाट्सएप चैनल की शुरुआत की गई है.

इस पहल की जानकारी सोशल मीडिया पर सीएम ऑफिस उत्तर प्रदेश सरकार के हैंडल @CMOfficeUP की ओर से दी गई है. इसके अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए प्रदेश के 25 करोड़ नागरिक ‘एक परिवार’ हैं. इसके साथ योगी सरकार प्रत्येक सदस्य की खुशहाली और समृद्धि हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. इस व्हाट्सएप चैनल के जरिए सीएम ऑफिस से सीधे और जल्‍दी सूचनाएं प्राप्त की जा सकेंगी.

ऐसा करने वाले पहले सीएम हैं योगी
इस व्हाट्सएप चैनल की खास बात यह है कि इससे कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है और अपनी बातें सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने रख सकता है. यह पहल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुई है और वह ऐसा कदम उठाने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं.

Tags: CM Yogi Adityanath, Lucknow news, UP Government, WhatsApp Account

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *