बड़ी साजिश नाकाम: बीजापुर से 5 संदिग्ध गिरफ्तार, विस्फोटक भी बरामद

दिनेश गुप्ता

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में फोर्स के जवानों ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. विस्फोटक के साथ 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई DRG बीजापुर और थाना जांगला ने की है. आरओपी और एरिया डॉमिनेशन के दौरान विस्फोटक सहित 05 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से IED प्लांट करने की योजना बना रहे थे.

एरिया डॉमिनेशन और आरओपी डयूटी अभियान के दौरान कोतरापाल जंगल पहाड़ी से सभी को पुलिस बल ने घेराबंदी कर पकड़ा है. पकड़े गए संदिग्धों के कब्जे से 2 कुकर बम, 2 टिफिन बम, कार्डेक्स वायर 05 मीटर, 65 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, डेटोनेटर 02,, माओवादी पर्चा और बैनर बरामद किया गया है.

कांकेर में हुई मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के हिदूर इलाके में रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. हिदुर के जंगल में हुए मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गए है. जवान का नाम बस्तर फाइटर्स आरक्षक रमेश कुरेठी है. मौके से एक माओवादी का शव और AK47 भी बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक, जवान हिदूर के जंगल में सर्चिंग के लिए निकले थे.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: कांकेर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक जवान शहीद, नक्सली का शव बरामद

इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. हिदुर के जंगलों में लगभग एक घण्टे से मुठभेड़ हुई. जवानों के सर्चिंग के दौरान यह मुठभेड़ हुई है. छोटे बेटियां थाना अंतर्गत का यह पूरा मामला है. फिलहाल आसपास के जंगल में बीएसएफ, डीआरजी के जवान इलाके में सर्चिंग कर रहे है. कांकेर एसपी आईके एलेसेला ने इसकी पुष्टि की है.

Tags: Bijapur news, Chhattisgarh news, Naxali attack

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *