CSBC Bihar Constable Exam 2023: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी खबर है. केंद्रीय चयन पर्षद ने सिपाही भर्ती के लिए आयोजित 1 अक्टूबर की परीक्षा को रद्द कर दिया है. 1 अक्टूबर की दोनों पालियों की परीक्षा रद्द की गई है. इसके अलावा आगामी 5 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को प्रस्तावित परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है. गौरतलब है कि बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के पेपर लीक होने की जानकारी सामने आई थी. जिसके बाद कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. इसके अलावा पेपर लीक मामले की जांच भी कराई जा रही है.
पेपर स्थगित को लेकर जारी नोटिस में कहा गया है कि आगामी सूचना तक आगे की डेट की परीक्षाएं स्थगित की जाती हैं. इन तिथियों की परीक्षा अब किस दिन आयोजित की जाएगी, इसे लेकर तय समय पर उम्मीदवारों को सूचित कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आगे की जानकारी के लिए वह ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
इतने पदों पर होगी भर्ती
गौरतलब है कि भर्ती परीक्षा के माध्यम से राज्य में पुलिस कांस्टेबल के 21,391 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. भर्ती परीक्षा के लिए के राज्य के 37 जिलों में 529 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए थे.
ये भी पढ़ें-
IIT से ग्रेजुएट, मोटी सैलरी वाली जॉब छोड़ बने कॉमेडियन, ‘मर्डर-2’ की एक्ट्रेस से की शादी
बेटे ने पूरा किया मां का सपना, असिस्टेंट कमांडेंट और आईपीएस की नौकरी छोड़ बने IAS
.
Tags: Competitive exams, Constable recruitment
FIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 15:33 IST