हाइलाइट्स
बिहार की राजनीति में उथल पुथल के बीच जीतन राम मांझी से मिल सकते हैं नीतीश कुमार.
हाल के महीनों में जीतन राम मांझी और सीएम नीतीश कुमार के बीच रिश्तों में तल्खी रही है.
पटना. बिहार की राजनीति में लगातार उथल-पुथल है और इसी क्रम में एक और बड़ी खबर यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात कर सकते हैं. यह मुलाकात बिहार में हो रही सियासी उलटफेर की खबरों के तहत कही जा रही है. बताया जा रहा है कि भाजपा और जदयू के बीच जो बातीत चल रही वह लगभग फाइनल स्टेज पर है और इसमें जीतन राम मांझी और चिराग पासवान जैसे नेताओं की सहमति के लिए बातचीत भी आखिरी दौर में है. बता दे की जीतन राम मांझी ने आज ही सोशल मीडिया के जरिए बिहार में सियासी उलटफेर के कयास लगाए थे.
बता दें कि इसके पूर्व जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार के रिश्तों में काफी तल्खी रही है. जब से विधानसभा में नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को लेकर बयान दिया था तब से ही मांझी खफा चल रहे थे. हालांकि, बाद में मांझी ने यह भी कहा कि अगर नीतीश कुमार को भाजपा अपने साथ लाती है तो वह उसका विरोध नहीं करेंगे. मांझी ने कहा था कि एनडीए गठबंधन में बीजेपी बड़ी पार्टी है और भाजपा का जो फैसला होगा हिंदुस्तानी आता मोर्चा उसके साथ रहेगा.
भाजपा अपने सहयोगियों को मनाने के क्रम में चिराग पासवान से भी बात कर रही है. इसको लेकर खबर यह है कि चिराग पासवान की गृह मंत्री अमित शाह से आज ही उनकी मुलाकात होने वाली है. इसमें नीतीश कुमार को एनडीए में लाने की बात पर विमर्श किया जाएगा.
इससे पहले सुशील कुमार मोदी ने भी दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजनीति में बंद दरवाजे खुल सकते हैं. जाहिर है सुशील मोदी का यह बयान सीधा-सीधा इशारा नीतीश कुमार को लेकर ही था. हालांकि, उन्होंने सरकार बनने की संभावना को लेकर कुछ भी नहीं कहा.
बता दें कि इस बीच बिहार में जदयू ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. इसके साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में झंडोत्तोलन करने वाले प्रभारी मंत्रियों को भी आज ही पटना लौटने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही कई विधायकों को भी पटना आने का निर्देश दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 28 जनवरी को आयोजित होने वाली महाराणा प्रताप रैली भी रद्द कर दी गई है. बता दें कि इस रैली का आयोजन पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में होना था और इसमें सीएम नीतीश कुमार को भी शामिल होना था.
.
Tags: Bihar News, Former CM Jitan Ram Manjhi, Jitan ram Manjhi, Nitish kumar
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 12:52 IST