बड़ा 420 है यह चीटर! ‘आंटी आंटी…’ बोलकर थमा देता था नकली नोट का बंडल, अरेस्ट

रिपोर्ट- नवीन निश्चल
नई दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पंजाबी बाग थाना के मादीपुर चौकी की पुलिस टीम ने एक चीटर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान सूरज के रूप में हुई है, यह आनंद पर्वत इलाके का रहने वाला है. यह पहले से 17 मामलों में शामिल रहा है. इसमें स्नैचिंग, सेंधमारी और चोरी के मामले शामिल हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आजकल बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट करके उनसे चीटिंग करता था. उन्हें बातों में फंसाकर फेक करेंसी का बंडल दिखा करके उनसे ठगी करता था. नोट के बंडल के बदले उनकी अंगूठी, गोल्ड चेन इत्यादि निकाल लेता था. बाद में महिलाएं जब बंडल खोलती थी, तो वे अपने आप को ठगा महसूस करती थे. इसी तरह की एक वारदात पंजाबी बाग इलाके में 8 दिसंबर को हुई थी. जिसमें पीड़ित बुजुर्त महिला ने पुलिस को बताया कि उसके साथ चीटिंग की गई है.

पढ़ें- रील का चक्कर बाबू भैया! नाचते-नाचते पुलिस वाले से टकराई लड़की, फिर लगाया उसने दो-चार…

उन्होंने आगे बताया कि उनके कान की बाली, नाक की नथूनी और गले में पहना लॉकेट भी उसने ले लिया है और बदले में नकली नोट का बंडल थमा दिया. मामले की छानबीन पुलिस टीम ने शुरू की. SHO देवेंद्र सिंह ओबरॉय की देखरेख में टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से उस जगह पर पता लगाया. जहां पर चीटिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था. फिर उस फुटेज की मदद से पुलिस टीम आनंद पर्वत में रहने वाले सूरज को दबोचने में कामयाब रही.

बड़ा 420 है यह चीटर! 'आंटी आंटी...' बोलकर थमा देता था नकली नोट का बंडल, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

बुजुर्त महिला ने आगे बताया कि वह अपने सहयोगी आकाश उर्फ प्रिंस के साथ मिलकर इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहा है. अब पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए छापे मार रही है. इसकी गिरफ्तारी से पंजाबी बाग, जनकपुरी और तिलक नगर थानों के 13 मामलों का खुलासा पुलिस ने किया है.

Tags: Crime News, Delhi Crime

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *