बड़ा ही गुणकारी है ये पौधा, घुटनों के दर्द से लेकर कब्ज की समस्या को चुटकी में करता है खत्म

रिपोर्ट सौरभ वर्मा/ रायबरेली: भारत में बहुत पहले से ही गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अलग-अलग प्रकार की जड़ी बूटियां का उपयोग किया जाता रहा है. भारत को आयुर्वेद का जनक भी कहा जाता है. जिसका लोहा पूरी दुनिया मानती है. हम भारतवासी बड़ी से बड़ी बीमारी के उपचार में आयुर्वेदिक दवाओं का ही प्रयोग करते हैं. ऐसा ही एक पौधा अरंडी, जिसके पत्ते से लेकर बीज तक हमारे शरीर के लिए बेहद लाभकारी हैं. अरंडी चौड़े पत्तों का छोटे कद वाला पौधा होता है जो आसानी से सभी जगह उग जाता है. इस आयुर्वेद में औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है.

आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर स्मिता श्रीवास्तव बताती हैं कि बढ़ती उम्र के साथ हमारे शरीर की हड्डियां कमजोर हो जाती है तो कई बार जोड़ों और घुटनों में दर्द होने लगता है. या फिर अचानक गिर जाने से घुटने में चोट लग जाती है. जिससे हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. छुटकारा पाने के लिए हमें अरंडी का तेल या इसके पत्ते को हल्का गर्म कर चोट वाले स्थान पर लगा लेने से इससे हमें तुरंत राहत मिल जाती है. क्योंकि इसमें एंटीमाइक्रोबॉयल गुण मौजूद होते हैं जो हमारे शरीर के स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होते हैं.

जोड़ो के दर्द से मिलेगा छुटकारा
अगर आपके शरीर में कहीं भी दर्द है खासकर जोड़ों में दर्द , घुटनों में दर्द होने पर इसके तेल को लगाने से काफी आराम मिलता है. यदि आप सायटिका, कमर दर्द, अर्थराइटिस घुटनों में चोट लगने वाले दर्द ,पेन डिसऑर्डर से परेशान है तो यह आपके लिए बेहद लाभकारी साबित होगा.

बालों के लिए काफी लाभदायक है
रायबरेली के आयुर्वेदिक अस्पताल की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. स्मिता श्रीवास्तव बताती हैं कि अरंडी का तेल व पत्ते हमारे शरीर के लिए दोनों लाभकारी हैं. इसमें कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए काफी लाभदायक होते हैं. बालों की समस्या से परेशान है तो इसके तेल का इस्तेमाल करने से आपके बाल लंबे घने और चमकदार होते हैं. साथ ही रूसी ड्राई हेयर की समस्या भी दूर हो जाती है. डॉ. स्मिता बताती हैं कि अगर आपको कब्ज की समस्या है तो आप अरंडी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसे पानी या गर्म दूध में मिलाकर इसका सेवन करें। आपको इस समस्या से राहत मिल जाएगी.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही किसी चीज का इस्तेमाल करें. कृपया ध्यान दें, Local-18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.

Tags: Ayurveda Doctors, Health, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *