सच्चिदानंद/पटना. 22 जनवरी को राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर का उत्साह चरम पर है. हर कोई अपनी तरफ से इस दिन को यादगार बनाने की तैयारी में लगा हुआ है. कहीं दीपोत्सव तो कहीं जश्न की तैयारी चल रही है. ऐसे में लोकगीतों के जरिए अयोध्या और राममंदिर का गुणगान किया जा रहा है. स्वाति मिश्रा के बाद बिहार की एक और बेटी का गीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बोल हैं ‘बड़ा नीक लागे राघव जी का गउवां’. इस गीत को जगतगुरु रामभद्राचार्य ने लिखा है. कई कथा और सत्संग में आपने इस गीत को सुना होगा. लेकिन पटना की रहने वाली मनीषा श्रीवास्तव ने इस भजन को नए अंदाज में म्यूजिक के साथ पेश किया है, जिसको सुनकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.
अयोध्या पर सटीक है यह गीत
लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव बताती हैं कि प्रभु श्रीराम के जन्म से लेकर अबतक लोकगीत के जरिए उनके जीवन के कई प्रसंगों को गीत में प्रस्तुत किया गया है. वह कहती हैं कि अब श्रीराम अपने घर में प्रवेश करने जा रहे हैं, ऐसे में जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज का वर्षों पहले लिखा हुआ यह गीत मुझे मिला. लिरिक्स पढ़ने के बाद मुझे एहसास हुआ कि आज अयोध्या में जिस तरह का माहौल है, वह सारी बातें इस गीत में लिखी हुई है. प्रभु श्रीराम के गांव अयोध्या की खूबसूरती को देख अपने आप मुख से निकल जाएगा कि बड़ा निक लागे राघव जी के गउवां. आज की स्थिति में अयोध्या की खूबसूरतीको यह गीत बयां करती है.
लोकगायिका हैं मनीषा श्रीवास्तव
मूल रूप से सासाराम की रहने वाली मनीषा श्रीवास्तव को बचपन से ही लोकगीत से प्रेम था. मनीषा बताती हैं कि जीवन में पहले गुरु मेरे दादा जी थे. बचपन में दादा जी गीत लिखते थे और गांव में होने वाले नाटक में मुझसे गवाते थे. फिर जब छठी क्लास में थी, तो दादा जी ने संगीत सीखने के लिए मेरा नामांकन प्रयागराज स्थित प्रयाग संगीत समिति में करवा दिया. वहीं से संगीत की शिक्षा लेने बाद यह सफर शुरू हुआ, जो कई लोकगीतों के साथ अलग-अलग मंचों से होते हुए आज यहां तक पहुंचा है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में पारंपरिक विवाह गीतों को लेकर काम कर रही हूं, जो शादी के हर रस्म पर पारंपरिक गीतों का पूरा प्लेलिस्ट बनकर लोगों के सामने आएगा.
.
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS, Ram Mandir
FIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 21:47 IST