बड़ा एक्शन! बिहार प्रीमियर लीग के पूर्व संयोजक ओम प्रकाश तिवारी गिरफ्तार, किस आरोप में कार्रवाई?

पटना: बिहार की राजधानी पटना से बिहार प्रीमियर लीग के पूर्व संयोजक ओम प्रकाश तिवारी को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पटना के पाटलिपुत्र थाना के पुलिस ने ओम प्रकाश तिवारी को फर्जीवाड़ा के आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल, पिछले साल बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव अमित कुमार और पूर्व लोकपाल पारसनाथ पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मिलते जुलते वेबसाइट और लोगो का इस्तेमाल कर बिहार के युवा खिलाड़ियों से पैसे ठगने के आरोप लगे थे. इसी मामले में पुलिस ने बीपीएल के पूर्व संयोजक ओम प्रकाश तिवारी को गिरफ्तार किया है. एक दिन पहले ही बीसीए द्वारा आयोजित बीपीएल के पूर्व संयोजक ओम प्रकाश तिवारी के खिलाफ भी ईडी ने फर्जीवाड़े के मामले में छापेमारी की थी और कागजातों को खंगाला था.

जानकारी के अनुसार, पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मेडिपार्क स्थित कार्यालय बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के ओएसडी मनोज कुमार द्वारा 26 मई 2023 को पाटलिपुत्र थाने में एक केस दर्ज कराया गया था. बेगूसराय के भैरवार निवासी अमित सिंह, पश्चिमी पटेल नगर के पारस नाथ राय व अन्य आरोपियों पर आईपीसी की धारा 419 ,420 ,467,471,120 बी व 66 डी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया था. इस मामले में जांच के दौरान ओम प्रकाश तिवारी की संलिप्तता पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया.

बड़ा एक्शन! बिहार प्रीमियर लीग के पूर्व संयोजक ओम प्रकाश तिवारी गिरफ्तार, किस आरोप में पुलिस ने की कार्रवाई?

पाटलिपुत्र थाना की पुलिस ने बताया कि जांच में ओम प्रकाश तिवारी की संलिप्तता सामने आई है. यही वजह है कि उसे गिरफ्तार किया गया है. बीसीए से जुड़े रहे इन अधिकारियों के खिलाफ लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण बिहार के युवा खिलाड़ियों का भविष्य दाव पर लगता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि  प्रबंधन की कोशिश है कि जो दाग इन अधिकारियों के कारण बीसीए पर लगे थे, उसे साफ किया जा सके.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *